एटीएम बदलकर पीड़ित को लगाया 90हजार का चून
धीरसिंह
झबरेड़ा : इकबालपुर शुगर मिल कॉलोनी निवासी कुलवंत सिंह पुत्र काबुल सिंह 24 जनवरी को इकबालपुर फाटक के नजदीक एटीएम से पैसे निकालने गया तो उसके साथ ही एक अन्य युवक भी एटीएम कक्ष में घुस गया अज्ञात युवक ने पीड़ित व्यक्ति को झांसे में लेते हुए एटीएम का पिन कोड पूछ लिया और जल्दबाजी में ठग उसका एटीएम बदलकर अपना एटीएम उसको दे दिया और कुलवंत का एटीएम वह लेकर चला गया कुलवंत को जब मालूम हुआ जब उसके फोन पर पैसा निकलने का मैसेज आया मैसेज आने के बात वह हक्का बक्का रह गए और पंजाब नेशनल बैंक मे जाकर एटीएम दिखाया तो वह एटीएम खेड़ा मुगल निवासी अरुण कुमार का पहचाना गया जबकि पैसे की निकासी के लिए भी खेड़ा मुगल के एटीएम का प्रयोग किया गया पीड़ित कुलवंत सिंह ने आपबीती पुलिस चौकी प्रभारी इकबालपुर मोहन सिंह को बताई जिसके लिए उन्होंने ठग के पहचान के लिए सीसी कैमरे की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया और जल्द ही ठग की पहचान करने के लिए खेड़ा मुगल एटीएम कक्ष की सीसी कैमरे की फुटेज भी ली जाएगी चौकी प्रभारी ने बताया पीड़ित कुलवंत की ओर से तहरीर आई है जिसमें उन्होंने ₹90000 की रकम निकलना दर्शाया है पीड़ित ने फंड से रकम निकालकर अपने बैंक खाते मे किसी काम के लिए जमा कराई गई थी जिससे पीड़ित काफी दुखी: हो रहा है