हरिद्वार
जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा अवगत कराया गया है कि शासनादेश संख्या 1384/XII(1)20-86(31)/2018 दिनांक 06 नवम्बर, 2020 के द्वारा जनपद हरिद्वार में क्षेत्र पंचायतों एंव जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का निर्धारण/परिसीमन शासनादेश संख्या 1161 XII(1)20-86(31)/2018 दिनांक 16 सितम्बर, 2020 के द्वारा निर्धारित की गयी समय सारणी को अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया गया।
उक्त शासनादेश दिनांक 06.11.2020 के द्वारा किये गये स्थगन को हटाते हुए शासनादेश संख्या 41(1) XII(1)20-86(31)/2018 दिनांक 20 जनवरी, 2021 द्वारा जनपद हरिद्वार की क्षेत्र पंचायतों एंव जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रांे के निर्धारण/परिसीमन हेतु नवीन समय सारणी जारी की गयी है।
समय सारणी अनुसार क्षेत्र पंचायतों/जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के पुनः परिसीमन हेतु प्रस्तावों की तैयारी दिनांक 27.01.2021 से 31.01.2021 तक, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रो की सूची का अनन्तिम प्रकाशन दिनांक 01.02.2021 को, प्रस्तावों पर आपत्तियां आमंत्रित करना दिनांक 02.02.2021 से 08.02.2021 तक, आपत्तियों का निस्तारण दिनांक 09.02.2021 से 13.02.2021 तक, अन्तिम प्रकाशन दिनांक 15.02.2021 को तथा दिनांक 16.02.2021 को क्षेत्र पंचायतों/जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूचियां निदेशालय मे उपलब्ध करायी जाएंगी।
इस संबंध में शासनादेश संख्या 894/XII(1)20-86(31)/2018 दिनांक 31 जुलाई 2020 के अन्य दिशा निर्देश यथावत रहेगे I