भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने दिल्ली का रुख किया दिल्ली जा रहे किसानों को पुलिस ने गणेशपुर गंगनहर पुल पर रोका,केंद्र सरकार ने किसानों थोपे तीनो अध्यादेश कानून बिल पास करके किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है,जिसे किसान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे- पदम सिंह रो
धीरसिंह
रुड़की ।भारतीय किसान यूनियन टिकैत की ओर सेपहले से प्रस्तावित रैली “दिल्ली चलो” के तहत पदाधिकारी और कार्यकर्ता रुड़की के प्रशासनिक भवन मे एकत्रित हुए। किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए दिल्ली की ओर रवाना हुए। इस दौरान किसानों को रोकने के लिए रुड़की के गणेशपुर गंगनहर पुल पर गंगनहर कोतवाली, सिविल लाइंस कोतवाली सहित भारी पुलिस बल तैनात था। पुलिस ने किसानों को बैरिकेडिंग लगाकर रोकने की कोशिश की। परन्तु इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच हल्की नोकझोंक तथा धक्का-मुक्की होने लगी।भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश अध्यक्ष पदम सिंह रोड ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जो तीन अध्यादेश कानून बिल पास करके किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है, उसे किसान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।रोड ने कहा कि आज देश का किसान केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों से परेशान है। तथा जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं होगी तब तक किसान सड़कों पर उतर कर किसान विरोधी सरकार का विरोध करते रहेंगे। इस दौरान जिला अध्यक्ष नाजिम अली ने कहा किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार धरने प्रदर्शन व आंदोलन करता रहेगा I परंतु सरकार गरीब मजदूरों, किसानों की कोई सुनवाई नहीं कर रही है जिसे लेकर लगातार किसानों की ओर से धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं देश का किसान सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर रहा है तो आज सभी के साथ एकजुट होकर उनके समर्थन में सड़कों पर उतर रहे हैं। युवा जिलाध्यक्ष संजीव कुशवाह ने कहा कि आज सरकार पुलिस प्रसाशन को आगे कर किसानों की आवाज दबाने का काम कर रहे हैं। प्रशासनिक भवन में जमा हुए किसानों ने रैली के रुप में दिल्ली का रुख किया। लेकिन गणेशपुर गंगनहर पुल पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बैरिकेटिंग लगाकर किसानों को रोक लिया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष फकरे आलम, ललित रोड, राजवीर रोड, मुबारिक अली, चौधरी इंद्र सिंह रोड, मंजेश रोड, प्रदीप त्यागी, मास्टर महेंद्र सिंह सैनी,पवन रोड,शोभाराम प्रजापति, मुबारिक, राजवीर सिंह, प्रदीप, रियासत, पवन रोड, शौकत प्रधान, इरशाद अली, राजेश, सोनी, ईसत्कार , असलम, पुष्पेंद्र, जसवीर, विश्वास त्यागी, राजकुमार, राजवीर, सलमान, टीटू, महेंद्र सिंह, रिजवान, मास्टर मेहरबान, अब्दुल वसी, सलमान, रियाजुल, इंतजार, सरफराज, शेर अली, आदि मौजूद रहे।