तीन वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा पर कस्बे में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उच्चीकृत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण कर जगह की तलाश क
धीर सिंह
झबरेड़ा । जिला चिकित्साधिकारी व उनकी टीम ने झबरेड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उच्चीकृत कर सीएचसी बनाने के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर आकर जायजा लिया। मुख्य चिकित्साधिकारी शंभू कुमार झा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आकर निरीक्षण किया । उन्होंने बताया की तीन वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री ने कस्बे में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उच्चीकृत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की घोषणा की थी। कस्बे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए लगभग दो हजार स्कवायर मीटर जमीन की आवश्यकता है। जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जहां पर स्थापित है यह भूमि लगभग 1300स्कवायर मीटर है। कम भूमि होने के कारण यहां पर सीएचसी नहीं बन सकता। नगर पंचायत झबरेड़ा अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह ने सुझाव देते हुए कहा कि जहां पर वर्तमान में पीएचसी है। यदि इसके बदले में कोई भी व्यक्ति इससे अधिक भूमि दे तो वहां पर सीएचसी बनाया जा सकता है। इस पर मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ 0 झा ने कहा कि उन्हें इस बाबत उच्चाधिकारियों से बात करनी होगी। मौके पर मौजूद लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कई वर्षों से डाक्टर नहीं होने की शिकायत करते हुए डाक्टर की तैनाती करने की मांग की । इस मौके पर अधिशासी अधिकारी गुरमीत सिंह, वैजयंती माला, मोहर सिंह, जितेंद्र सैनी, शाहरुख मलिक, प्रधान प्रतिनिधि नीरज कुमार, इंद्रेश मोती, अशोक धीमान, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।