शार्ट सर्किट से गत्ते से भरे ट्रक में आग लगने से लाखों सामान जलकर नष्ट हो गया
सूचना पर पहुंची फायर सर्विस की गाड़ियां ने बड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया
ट्रक मालिक का कहना है कि गाड़ी में लगभग 1 लाख 20 हजार का माल जलकर राख हो गय
धीर सिंह
झबरेड़ा । क्षेत्र मे स्थित कंपनी में गत्ता लेकर आ रहे ट्रक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। गश्त पर मौजूद पुलिस ने फायर सर्विस को सूचना दी।सूचना के बाद पहुंची फायर सर्विस ने आग को बुझाया।शनिवार रात करीब 1 बजे गत्ते से भरा एक ट्रक रुड़की से मंगलौर के रास्ते झबरेड़ा क्षेत्र के गांव लाठरदेवा हुण स्थित पेपर फैक्ट्री अरोमा में आ रहा था। जब गत्ते से भरा ट्रक लाठरदेवा हुण गांव के समीप गन्ना सेंटर के पास पहुंचा तो ट्रक में शॉर्ट सर्किट होने से गाड़ी में भरे गत्ते में आग लग गई। रात्रि में गश्त कर रहे उप निरीक्षक चिंतामणि सकलानी ने ट्रक में भरे गत्ते में आग लगने की सूचना फायर सर्विस को दी। सूचना मिलते ही फायर सर्विस की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। एस आई चिंतामणि सकलानी ने बताया कि गत्ते से भरी गाड़ी में चलते हुए शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग को फायर सर्विस आने के बाद बुझा दिया गया और ट्रक चालक सुहेल पुत्र सुलेमान निवासी रामपुर रुड़की को सकुशल बचा लिया गया तथा दुर्घटना की सूचना ट्रक मालिक सोनू निवासी गुलाब नगर रुड़की को दी गई। ट्रक मालिक सोनू ने बताया कि गाड़ी में लगभग 1 लाख 20 हजार का माल भरा हुआ था जो कि जलकर राख हो गया है। गश्त के दौरान उप निरीक्षक चिंतामणि सकलानी, कॉन्स्टेबल यतेंद्र ध्यानी, होमगार्ड शिवकुमार मौजूद रहे ।