कांवड़ मेला के दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश की सीमा में घुसने वालों के खिलाफ की गई कार्रवा
धीरसिंह
भगवानपुर :- एसएसपी हरिद्वार के निर्देशानुसार यूपी से सटे बॉर्डर पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान पुलिस ने चार वाहन सीज 18 बड़े वाहन, 239 छोटे वाहन, 177 दो पहिया वाहन कुल 1566 व्यक्तियों को सीमा से वापस लौटया गया I
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यूपी से सटे बॉर्डर तेजू पुर, काली नदी, मंडावर चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग की गई कोविड-19 के आदेश की अवहेलना कर रहे वाहन में बैठे व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 188 भादवि व 51(ख ) आपदा प्रबंधन अधिनियम में पंजीकृत कह रहे हैं तथा वाहनों को एमवी एक्ट में सीज किया गया चेकिंग के दौरान HR06AM-7600, वाहन संख्या HR62A7607 महिंद्रा पिकअप को एमवी एक्ट में सीज किया गया पुलिस ने दो व्यक्तियों दीपक पुत्र पितांबर निवासी उजाना करनाल हरियाणा, तथा सत्यम पुत्र अखिलेश्वर निवासी तिरफरा एनाबाग थाना नवादा जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध प्रदेश की सीमा में जबरदस्ती घुसने के आरोप संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है