झबरेड़ा विधानसभा के प्रभारी ने शेरपुर खेलमऊ गांव में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर गुर्जर समाज ने बसपा युवा नेता को दिया अपना आशीर्वा
धीरसिंह
झबरेड़ा :- उत्तराखंड प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां भाजपा एवं कांग्रेस ने जनता के बीच जाकर उनकी नब्ज टटोलने का काम कर रही है तो वही बहुजन समाज पार्टी चुनाव को लेकर काफी तेजी से जनसंपर्क कर पार्टी के साथ सर्व समाज को जोड़ने का काम कर रहे है
शुक्रवार को झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के शेरपुर खेल मऊ गांव में सचिन चौधरी के आवास पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए आदित्य ने कहा कि जिस प्रकार से बहन कुमारी मायावती एडवोकेट एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने अपने कार्यकाल में उत्तर प्रदेश के अंदर गुंडाराज को खत्म कर समतामूलक समाज की स्थापना करने का बीड़ा उठाया है उसी को आगे बढ़ाते हुए उत्तराखंड प्रदेश में भी उनके विकास की नीति को आगे बढ़ाने के लिए बहुजन समाज पार्टी उत्तराखंड की जनता के लिए समर्पित है झबरेड़ा विधानसभा प्रभारी आदित्य बृजवाल ने कहा कि प्रदेश में जनता ने भाजपा एवं कांग्रेस की सरकारें देख ली है और उत्तराखंड में बहुजन समाज पार्टी को तीसरे विकल्प के रूप में जनता देख रही है उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री रहते हुए किसानों के गन्ने का मूल्य सबसे अधिक 40 रु बढ़ाकर किसान हित में काम किया था लेकिन कांग्रेसियों एवं भाजपा की सरकारों ने किसानों का उत्पीड़न करने के अलावा आज तक गन्ने की कीमत नहीं बढ़ाई गई है जिसे लेकर देश के किसानों ने दिल्ली बॉर्डर पर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कानून के खिलाफ लगभग 8 माह से आंदोलन चलाया हुआ है लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों के साथ न तो फसल का मूल्य निर्धारण को लेकर एमएसपी पर किसानों को संतुष्ट नहीं कर पाई भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की जनता पर और बोझ बढ़ाते हुए प्रदेश में तीन तीन बार मुख्यमंत्री बदलकर जनता के साथ छलावा करने का काम किया है आदित्य बृजवाल ने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश में युवाओं को किसी प्रकार का रोजगार नहीं दिया गया है पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार घूम रहे हैं जबकि देश के अंदर कोविड-19 है स
भी व्यापारियों का कारोबार ठप हो गया है परंतु सरकार द्वारा गरीबों का मजाक उड़ाया जा रहा है जिस प्रकार प्रधानमंत्री योजना के तहत एक परिवार को 5 किलो अनाज 3 महीने के लिए फ्री दिया जा रहा है उससे क्या आम आदमी अपना पेट भर सकता है गेहूं या चावल देने के साथ ही अन्य तेल मसाले भी चाहिए लेकिन कोविड-19 के दौरान केंद्र एवं प्रदेश की सरकार ने देश के अंदर महंगाई चरम सीमा पर पहुंच दी है जिस कारण आम आदमी को 2 जून की रोटी के लिए भी तरसना पड़ रहा है और सरकार विकास का ढिंढोरा पीट रही है जबकि विकास का कोई अता पता ही नहीं है बहुजन समाज पार्टी गरीबों को रोजगार, शिक्षा स्वास्थ्य के साथ ही प्रदेश में कोई भूखा पेट में सोए, बिना कपड़े के ना रहे, सबको मकान मिले तथा महंगाई को कम करने पर बहुजन समाज पार्टी काम कर रही है इस दौरान उनके साथ अनूप कुमार, मास्टर अमरनाथ सिंह, आदेश कुमार, सचिन चौधरी, मनोज चौधरी, अक्षय चौधरी, अरविंद चौधरी, बादशाह, राजेंद्र कुमार, के साथ ही सैकड़ों ग्रामीणों ने बसपा में विश्वास व्यक्त किया I