भारतीय किसान यूनियन (अ ) 2 मार्च को इकबालपुर मिल कर देंगे धरना, किसानों के नाम से धोखाधड़ी कर लिए लोन को लेकर मिल प्रबंधन के खिलाफ कराएंगे मुकदमा दर्ज : पदम भाट
धीरसिंह
झबरेड़ा । इकबालपुर मिल प्रबंधन पर किसानों के नाम से लिए गए लोन में धोखाधड़ी का आरोप लगाने वाले किसानों ने आगामी 2 मार्च को मिल के बाहर धरना प्रदर्शन करने की तैयारी शुरू की है। जिसको लेकर आज किसान गन्ना मिल पहुँचे और धरनास्थल का निरीक्षण किया। किसानों का आरोप है कि मिल प्रबंधन ने करोड़ो रुपयों की धोखाधड़ी कर किसानों को मिलने वाले लोन को अपात्र लोगो के नाम स्वीकृत कर हजम किया है। जिसको लेकर किसान मिल प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज कर जांच की मांग कर रहे है।किसान यूनियन के नेता पदम् भाटी ने 2 मार्च को इकबालपुर गन्ना मिल के बाहर धरना देने का ऐलान किया है। किसान नेता पदम् सिंह का कहना है कि मिल प्रबंधन ने किसानों के साथ बहुत बड़ा घोटाला किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मिल प्रबंधन ने किसानों को दिए जाने वाले लोन को अपात्र लोगो के नाम स्वीकृत कराकर करोड़ो रूपये हजम किये है। उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व मंगलौंर कोतवाली में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में पहुँचे डीजीपी अशोक कुमार के सामने भी उन्होंने ये मामला रखा था। अब मिल प्रबंधन के ख़िलाफ़ मुकदमे की मांग को लेकर सैकड़ो किसान 2 मार्च को मिल के बाहर धरना देंगे। साथ ही उन्होंने मिल प्रबंधन पर किसानों का उत्पीड़न करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा मिल प्रबंधन ने अभी तक किसानों का पिछला गन्ना भुगतान नही किया है, और इस वर्ष का भुगतान भी अभी तक नहीं किया गया उन्होंने मिल प्रबंधन पर शुगर मिल के चोरी से चीनी को बेचा जा रहा है का आरोप लगाया उन्होंने चीनी गोदाम की जांच की मांग भी की किसानों की समस्याओं को लेकर तमाम किसान संगठन अब सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल चुके है। इस अवसर पर किसान नेता चौधरी पहल सिंह, प्रधान शिफ्टेन, इकबाल, राजकुमार चौधरी, उपस्थित रहे