कम्पनी मे पांच लाख का कॉस्मेटिक सामान चोरी का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्ता
धीरसिंह
रुड़की । भगवानपुर पुलिस ने कॉस्मेटिक कंपनी के उप प्रबंधक कुलदीप वर्मा की तहरीर पर पांच आरोपियों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया था पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कम्पनी मे संविदा पर काम करने वाले एक युवक को मुखबिर की सूचना पर रायपुर के पास पुलिस ने हिरासत में लिया उससे पूछताछ की पूछताछ में उसने अपना नाम निशू बताया I हिरासत में लिए गए युवक ने उक्त कंपनी में संविदा कर्मचारीयों के बारे में बताया और एक किराए के मकान में रह रहे अपने साथियों के पास से कंपनी से चोरी किया गया कॉस्मेटिक सामान के 129 पैकेट में से 126 पैकेट बरामद कराए गए पुलिस ने निशु के चारों साथियों को गिरफ्तार कर लिया उन्होंने पूछताछ में अपने नाम पुलिस को बताए भगवानपुर थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट के कुशल नेतृत्व में पुलिस ने 24 घंटे में ही चोरों को माल सहित गिरफ्तार कर लिया I रविवार को रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए प्रेस को एसएसपी हरिद्वार डी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने जानकारी दी I एसएसपी ने बताया बताया कि 27 फरवरी को कंपनी के उप प्रबंधक कुलदीप वर्मा की तहरीर पर कंपनी में काम करने वाले कुछ कर्मचारी जो कि संविदा पर काम करते थे वह लगभग 129 पैकेट कॉस्मेटिक सामान के जिसकी कुल कीमत 5 लाख रुपए बताई गई थी चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। चोरी का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें आसपास रास्तों पर लगे सीसीटीवी और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज एकत्रित किए गए। मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी निशु को रायपुर के निकट से पकड़ाI पकड़े गए युवक की निशानदेही पर एक किराए के मकान से चोरी हुए 129 में से 126 पैकेट और चार अन्य आरोपी गिरफ्तार किए जिनकी कीमत चार लाख पचास हजार बताई गई है। गिरफ्तार पाँचों आरोपियों के नाम नीशु पुत्र नरेश चंद निवासी नंनदी फिरोजपुर कोतवाली देहात जिला सहारनपुर, संदीप कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी लंढोरा टिकरोल थाना ननौता जिला सहारनपुर, रजत पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी तैयबपुर जटोल थाना देवबंद जिला सहारनपुर, अनुज कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी बलियाखेड़ी थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर, सिकंदर पुत्र राजेश कुमार निवासी ननदी फिरोजपुर कोतवाली देहात जिला सहारनपुर बताए गए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष पीडी भट्ट, उप निरीक्षक उपेंद्र सिंह, सतीश शाह, कॉन्स्टेबल गीतम, ललित यादव, जुगल भट्ट और देवेंद्र सिंह शामिल रहे।