दो किसान मजदूर संगठन के नेताओं पर अनावश्यक दबाव बनाने का लगाया मिल प्रबंधन ने आरोप
धीरसिंह
झबरेड़ा -इकबालपुर शुगर मिल प्रबंधक ने पत्र में पदम सिंह भाटी व पहल सिंह को शुरू से ही मिल विरोधी कार्य करने का आरोप लगायाI धनश्री एग्रो प्रोडक्ट(प्राoलिo) इकबालपुर ने जारी पत्र में कहा कि दोनों व्यक्ति किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ता है और अपनी अनावश्यक मांगों को लेकर मिल बंद करने का दबाव बना रहे हैं मिल प्रबंधक ने दोनों किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया कि दो कार्यकर्ताओ राजकुमार व इकबाल अहमद को चीनी मिल को बंद करने के आरोप में निकाले गये I दोनों कर्मचारीयो को ड्यूटी पर वापसी रखने,चीनी मिल से बैगास और राखी का ठेका, तथा चीनी मिल से 5लाख रुपये प्रति माह की मांग करने के साथ ही ,क्रय केंद्रों से कमीशन की मांग को लेकर दबाव बना रहे है मिल प्रबंधक ने कहा कि दोनों व्यक्तियों की यह अनावश्यक मांग है मांग नहीं मानी गयी तो दबाव बना रहे है उन्होंने ये भी कहा कि किसानों के गन्ना भुगतान व मिल कर्मचारियों की तनख्वाह के लिए मिल के पास चीनी का स्टॉक है जिसे बेचकर गन्ना भुगतान व तनख्वाह दे दी जाएगी