एस डी एम ने बिना मास्क वालों से वसूले चालान के 9100रूपये करे
(धीरसिंह)
भगवानपुर – भगवानपुर उप जिलाधिकारी ने नगर पंचायत, तहसील एवं पुलिस प्रशासन को साथ लेकर दुकानदारों व राहगीरों के मास्क न लगाने पर चालान काटे I
उप जिलाधिकारी स्मृता परमार असवाल के नेतृत्व में तहसील प्रशासन से लेखपाल, नगर पंचायत कर्मचारी एवं पुलिस बल के साथ सड़क किनारे खड़े ठेले वालों, दुकानदारों एवं नगर से गुजरने वाले राहगीरों के बिना मास्क न लगाने पर लोगों को जागरूक करने के लिए कोरोना से बचाओ तथा मास्क लगाना जरूरी है व दो गज की दूरी बनाए रखें के नारे के साथ लोगों से 9100रूपये चालान के रूप में वसूल किये है तथा वहां से गुजरने वाले गरीब लोगों को चेतावनी देते हुए कहां की बिना मास्क के नगर क्षेत्र में प्रवेश न करें I