छांगामजरी मे क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया, खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ ही भाईचारा बढ़ता है- ममता राके
धीर सिंह
भगवानपुर । छांगामजरी गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने फीता काटकर किया I विधायक ममता राकेश नेआयोजनकर्ताओं को बधाई दी I विधायक ममता राकेश ने कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ ही भाईचारा बढ़ता है। खेल के आयोजन से सौहार्दपूर्ण माहौल का निर्माण होता है। ममता राकेश ने कहा की ग्रामीण अंचल में खेल प्रतिभा छिपी हुई है जिससे युवा खेल में अपनी प्रतिभा को निखार कर अपने गांव के साथ ही प्रदेश एवं देश का नाम रोशन कर सकते हैं खेल में रुचि रखने वाले युवा अपना भविष्य भी बना सकते हैं। इस इस मौके पर गय्युर प्रधान, बिजेंद्र प्रधान, अमित कुमार, राकेश कुमार, सारिक अली, शाहनवाज़, सुलेमान, आसिफ, सोनू, वीरेंद्र कुमार, अमित कुमार, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।