स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ होटल, पेट्रोल पंप, एवं अस्पताल के स्वामी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गय
धीरसिंह
रुड़की।स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ आने वाली संस्थाओं को नगर निगम की ओर से स्वच्छता सम्मान प्रदान किया गया।नगर निगम सभागृह में स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर होटल,रेvजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन,पेट्रोल पंप तथा व्यापार मंडल को सम्मानित किया गया।नगर निगम में स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाली संस्थाओं को प्रतिवर्ष पुरस्कृत किया जाता है,जिसमें प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाली संस्थाओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाता है।मेयर गौरव गोयल,नगर आयुक्त नूपुर वर्मा तथा सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट द्वारा इन संस्थाओं से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया।होटल में स्वच्छता का प्रथम पुरस्कार कैसल व्यू तथा दीप रेजीडेंसी दूसरा पुरस्कार प्रकाश होटल तथा तीसरा पुरस्कार सेंटर पॉइंट को मिला।रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन में आईआईटी प्रथम,दयाल बाग कॉलोनी दूसरे तथा सीबीआरआई और भागीरथ कुंज को तीसरे स्थान पर पुरस्कृत किया गया।सिविल लाइन व्यापार मंडल प्रथम,गणेशपुर व्यापार समिति दूसरे तथा रामनगर व्यापार मंडल को तीसरे स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया।पेट्रोल पंप में वासुदेव पेट्रोल पंप प्रथम,फूलचंद गुप्ता एंड संस दूसरे तथा शिखा पेट्रोल पंप को तीसरा स्थान मिलने पर पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।इस दौरान स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एंबेसडर वाइके चौधरी तथा अंजुम गौर के अलावा मृदुल कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।