होम्यो क्लीनिक का किया उद्घाटन, आयुर्वेद एवं होम्योपैथी सैकड़ों साल पुरानी पैथी है जिससे रोगों को जड़ से समाप्त किया जा सकता है- डॉ पहल सिंह सैन
धीरसिंह
भगवानपुर – आयुष चिकित्सक एसोसिएशन उत्तराखंड के संरक्षक डा पहलसिंह सैनी ने भगवानपुर में आयशा होम्योपैथिक क्लिनिक का उद्घाटन कियाI इस अवसर पर डॉ पहल सिंह सैनी ने कहा की होम्योपैथी सैकडो साल पुरानी पद्धति हैI जिससे पुराने से पुराने रोगों को जड़ से खत्म किया जा सकता है और यह दवाई किसी भी जीवो/मानव को नुकसान नहीं देती है I डा सैनी ने कहा भगवानपुर क्षेत्र में होम्योपैथिक क्लिनिक खुलने से ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को होम्योपैथिक इलाज के लिए दूरदराज के शहरी क्षेत्रों में नहीं जाना पड़ेगा I
डॉ आयशा रूबी ने कहा कि क्षेत्र के गरीब ऐसा ही लोगों को सभी मरीजों की दवाई निशुल्क दी जाएगीI डा रूबी ने कहा गरीबों की सेवा करना ही खुदा की इबादत करने के बराबर है इस मौके पर डॉ परवेज अंसारी, डा बालकराम, डॉ महेंद्र सिंह, डॉ साजिद, डॉ अनिल सैनी, अश्वनी, डॉ सुरेश, डॉ राजश्री आदि मौजूद रहे