फैंसी ड्रेस मे प्रथम आई मायरा मालिक

फैंसी ड्रेस मे प्रथम आई मायरा मालि
धीरसिंह
रूडकी -आराध्या प्रोडक्शन द्वारा आयोजित उत्तराखंड जूनियर किड्स फैशन वीक सीज़न- 3 का आयोजन बड़े ही धूम धाम से किया गया। मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान और राजीव चौहान ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ ।

आराध्या प्रोडक्शन ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत नन्हे मुन्ने बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए फैशन शो का आयोजन किया । फैशन शो में तीन साल से 12 साल की उम्र के नन्हें मुन्ने बच्चों ने हिस्सा लिया। वही रुड़कीं से पहुंची मायरा मालिक ने रैम्प पर मॉडलिंग कर जलवे बिखेरे ।मायरा मालिक ने फैंसी डिज़ाइनर ड्रेस में मॉडलिंग कर लोगो को आकर्षित कर खूब तालियां बटोरी।मायरा मालिक को मॉडलिंग में जजो द्वारा ट्रॉफी,सर्टिफिकेट,और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।

फैशन शो में डिज़ाइनर ड्रेस में मायरा मालिक बेबी डॉल की तरह लग रही थी सभी ने मायरा परफॉर्मेंस को देखकर जमकर तारीफ की वही मायरा मलिक ने बताया उन्हें इसकी प्रेरणा उनकी माता ज़ीनत मालिक व पिता सलमान से मिली है । वही उनकी तैयारी कराने में निखत मालिक और शुमाइला मालिक का अहम योगदान रहा । प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए उत्तराखंड से कई जिलों से नन्हे मुन्ने बच्चे पहुँचे थे जिनका कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर होंसला बढ़ाया ।

वही कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । कार्यक्रम की अनुमति प्रशासन से ली गयी थी।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को आगे बढ़ाते हुए कार्यक्रम की शुरूआत कर लोगो को जागरूक किया गया । शो में स्पेशल गेस्ट आराध्या प्रोडक्शन के डाईरेक्टर राहुल ठाकुर ने बताया कि बच्चों को आगे भी फैशन वीक में मौका दिया जायेगा ।

उन्होंने बताया कि आराध्या प्रोडक्शन की सुपर मॉडल काशवी बहल और टॉप मोडल आशी शिप्रा,दक्ष तलवार,आरव अगरवाल भी मौजूद रहे। आयोजन के डाइरेक्टर राहुल ठाकुर ने बताया उत्तराखंड में छुपी प्रतिभाओं को निखारने के लिये और उन्हें आगे बढ़ाने के लिये कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *