धीरसिंह
रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने सत्ती मोहल्ला स्थित श्मशान घाट में निर्माणाधीन शौचालय के कार्य का निरीक्षण करने के साथ ही सोलानीपुरम में नालियों का भी निरीक्षण किया।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि सोलानीपुरम स्थित शमशान घाट में दाह संस्कार करने के लिए आने वाले लोगों तथा यहाँ की देखरेख करने वाले व्यक्तियों को काफी समय से एक शौचालय की आवश्यकता महसूस की जा रही थी,जिसे पूरा करने के लिए उनके द्वारा श्मशान घाट में एक सुलभ शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है,ताकि आने वाले लोगों को परेशानी ना उठानी पड़े।निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने निर्माण कार्य में पूरी पारदर्शिता लाने एवं गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने का निर्देश दिया,ताकि सुलभ शौचालय का निर्माण बेहतर ढंग से हो सके,वहीं उन्होंने सोलानीपुरम स्थित नालियों का भी निरीक्षण कर कहा कि जलभराव की समस्या को देखते हुए वह इस क्षेत्र में पक्की तथा चौड़ी नालियों का निर्माण कराएंगे और जलभराव की समस्या से निपटने के लिए वे क्षेत्र की समस्या का निराकरण शीघ्र करेंगे।इस अवसर पर पार्षद देवकी जोशी तथा रमेश जोशी ने वार्ड में नालियों के निर्माण एवं नालियों की सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने की बात कही।