उत्तम शुगर मिल में गन्ना तौल को लेकर 2 गांव के किसानों के बीच जमकर पथराव व फायरिंग हुई जिसमें कई लोग चोटिल हो ग
धीरसिंह
रूडकी – लिब्बरहेरी स्थित उत्तम शुगर मिल में शनिवार की सुबह 2 गांव के किसानों के बीच गन्ना तुलवाने को लेकर कहासुनी हो गई जिनके बीच अन्य किसानों ने बीच बचाव किया कुछ ही देर बाद थीतकी कवायदपुर तथा लिब्बरहेडी के किसानों के बीच पथराव शुरू हो गया मामला इतना बड़ा कि दोनों ओर से हवाई फायरिंग होने शुरू हो गई जिससे वहां मौजूद किसानों में भगदड़ मच गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को तितर-बितर किया बताया जा रहा है की पुलिस के सामने भी हवाई फायरिंग होती रही जिसमें पुलिस ने एक युवक को तमंचे सहित हिरासत में ले लिया उसके पास एक जिंदा कारतूस कारतूस भी बरामद हुआ कार्यवाहक थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि मिल गेट पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है यदि किसी भी व्यक्ति ने शांति भंग करने की कोशिश की तो उनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी