21दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन विधानसभा सत्र में होगा- ममता राके
धीरसिंह
भगवानपुर :-भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने अपने कैंप कार्यालय पर प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि कांग्रेस उत्तराखंड के प्रभारी देवेंद्र यादव के साथ सभी कांग्रेसी विधायकों की एक अहम बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि आने वाली 21 दिसंबर को विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है जिसमें 21, 22 और 23 दिसंबर केवल 3 दिन की समय अवधि रखी गई है उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े हुए अत्यधिक मुद्दे होने के कारण जिन्हें 3 दिन के अंदर नहीं उठाया जा सकता केंद्र सर3 दिन से बढ़ाकर सत्र एक सप्ताह करने की मांग करते हुए जनता के हित कार द्वारा कृषको के लिए तीन काले कानून बना कर थोपे गए हैं लेकिन इस कानून को किसान मानने को तैयार नहीं है लगातार किसान का आंदोलन चल रहा हैं राकेश ने कहा की यह कानून कहीं से कहीं तक भी किसानों के हित में नहीं है विधायक ममता राकेश ने कहा इस कानून में कहीं भी किसानों का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया गया है उन्होंने कहा सभी विधायकों के अपनी विधानसभा के क्षेत्रीय मुद्दे भी हैं और राज्य के मुद्दे भी हैं जो-तीन दिन के अंदर पूरी तरह से उठाना संभव नही हो सकता उन्होंने कहा कि हमारी सबसे पहले मांग हैं की विधानसभा सत्र की समय सीमा बढ़ाई जानी चाहिए जिससे सभी विधायक अपनी जन समस्याओं व राज्य से संबंधित समस्याओं को सरकार के सामने उठा सकें विधायक ममता राकेश ने कहा की सबसे मुख्य मुद्दा किसान भाईयो से जुड़ा है उधम सिंह नगर व जनपद हरिद्वार के किसानों का पिछले 3 वर्ष का गन्ना भुगतान बकाया पड़ा हुआ है जो आज तक नही हो सका तथा सरकार ने गन्ना पेराई सत्र शुरू होने के पश्चात भी गन्ने का अभी तक मूल्य घोषित नहीं किया गया है इस कारण गन्ना मिल द्वारा इस सत्र का भी गन्ने का भुगतान नहीं किया जा रहा है किसानों की आर्थिक स्थिति बद से बदतर होती जा रही है राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार से वंचित रखा जा रहा है जिसके कारण प्रदेश में लगातार बेरोजगारों की एक लंबी फौज खड़ी हो रही है प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की सरकार कहीं जाने वाली उत्तराखंड सरकार में लगातार घोटाले सामने आ रहे हैं उन्होंने कहा कि सनीकर्मकार बोर्ड ने इएसआई अस्पताल के लिए 20 करोड़ रु जारी कर दिये लेकिन अस्पताल अभी तक मंजूर ही नहीं हुआ है राज्य सरकार ने साढे 3 वर्षों में भी लोकपाल की नियुक्ति नहीं की गई है प्रदेश में दिव्यांग भाइयों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही कोरोना काल के दौरान लोकडॉन की अवधि में दिव्यांग भाई और अन्य भाई भी राशन के लिए तरसते रहे पुरानी पेंशन बहाली के लिए लोग परेशान हैं तथा राज्य आंदोलनकारी भी राज्य की भाजपा की सरकार से परेशान हो चुके हैं श्रीमती राकेश ने कहा शिक्षकों तथा पीटीसी शिक्षकों को समय पर सैलरी नहीं मिल रही है और रोडवेज परिवहन निगम में कर्मचारियों को सैलरी के लाले पड़े हुए हैं उन्होंने कहा बहुत से जनहित के मुद्दे हैं जो 3 दिन की विधानसभा सत्र में नहीं उठाए जा सकते विधायक ममता राकेश ने बताया कि भाजपा की केंद्र सरकार के मन में खोट है इसलिए उन्होंने सिर्फ 3 दिन का समय विधानसभा सत्र का रखा है ताकि विपक्षी दल के नेता किसान आदि जनहित के मुद्दे ना उठा सकें प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व निदेशक गढ़वाल ठाकुर वीरेंद्र सिंह, सुशील पेगोवाल, अमित कुमार, आबाद अली, फारुख प्रधान, उदय त्यागी, कांग्रेस के प्रदेश सचिव अभिषेक राकेश, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चौधरी सेठपाल परमार मौजूद रहे