महिला उधमिता विकास कार्यक्रम भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के प्रशिक्षु प्रमाण पत्र दिए
धीर सिंह
भगवानपुर विधानसभा भगवानपुर के किशनपुर जमालपुर गांव महिला उधमिता विकास कार्यक्रम के निमित्त भवन एवं अन्य सनिर्माण कार्यों कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत प्रशिक्षण ले रही महिलाओं को मुख्य अतिथि सदस्य जिला पंचायत एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुबोध राकेश ने निधि चौहान एवं तहसीन पत्रकार के माध्यम से महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए जिसके माध्यम से महिलाओं को रोजगार एवं सरकार से सहायता प्रदान की जा रही है इस अवसर पर, तबस्सुम, निधि चौहान,तरनूम, अश्वनी, आदित्य,तहसीन, रुबीना,सबीना,शबाना,नूरजहां, अफसाना,शायरा,बबलू मास्टर उर्फ ब्रह्मपाल,नितिन पुंडीर,मैनपाल, इत्यादि लोग उपस्थित रहे!