नगर का विकागौरव स और स्वच्छ एवं सुंदर बनाना मेरालक्ष्य है गोयल धीरसिंह रूडकी मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर का विकास और स्वच्छ एcवं सुंदर रुड़की बनाना उनका लक्ष्य है।इसके लिए वह दिन रात प्रयास कर इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं।मोहनपुरा में सड़क निर्माण कार्यों का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में पक्की सड़कों का निर्माण एवं क्षेत्र को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए वह लगातार प्रयासरत हैंःजनता से चुनाव पूर्व किए गए वादों को उन्होंने भुला नहीं है।सभी वादों को पूरा कर धरातल पर उतारा जाएगा।उन्होंने कहा कि वह रुड़की नगर के लिए ऐसी मिसालल प्रस्तुत करेंगे कि दशकों बाद भी नगर की जनता उनके इस उदाहरण को दोहराएं।पार्षद मयंक पाल सिंह ने कहा कि उनका प्रयास है कि उनका वार्ड स्वच्छ एवं सुंदर है तथा नगर में जलभराव,पथ प्रकाश आदि की समस्या उत्पन्न ना हो।वह अपने वार्ड के विकास के लिए हर संभव प्रयास जारी रखेंगे तथा जनप्रतिनिधियों एवं नगर निगम से मिलकर वार्ड के विकास कार्यों को पूरा करेंगे।इस अवसर पर संजय बाल्मीकि पप्पू गुज्जर अमर बेनीवाल सुंदर कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।