ईद उल फितर को लेकर काली नदी चौकी प्रभावित क्षेत्र की सम्मानित लोगों की बैठक में शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए

ईद उल फितर को लेकर काली नदी चौकी प्रभावित क्षेत्र की सम्मानित लोगों की बैठक में शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए
Uksamachar24
24फरवरी 2022
धीरसिंह
भगवानपुर I नवनियुक्त इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने थाना भगवानपुर क्षेत्र की चौकी काली नदी पर गणमान्य लोगों की बैठक ली I
इस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने ग्रामीणों से आने वाले ईद उल फितर के त्यौहार को देखते हुए आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ एवं शांति बनाए रखने की अपील करते हुए त्योहार मनाने अपील की I स्पेक्टर अमरजीत सिंह ने कहा कि बढ़ती गर्मी के कारण खेत में पड़ी फसल को आग से बचाने, हेतु समय पर सूचना दे तथा सभी जातियों धर्मों के लोगों को मिलजुलकर ईद उल फितर के त्यौहार को मनाने का संकल्प दोहराया इस दौरान सभी गणमान्य लोगों से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराध को बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस को सहयोग करने की अपील की इस दौरान सिकंदरपुर, शेखचिल्ली बढेडी चाणचक दौड़बसी एवं मीटिंग में पुलिस स्टाफ मौजूद रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *