पुहाना में पेट्रोल पंप पर 40000 हुई लूट से क्षेत्र में मचा हड़कंप, पुलिस के प्रति जनता में अविश्वास हुआ पैदा I
Uksamachar24
18अप्रैल 2022
धीरसिंह
भगवानपुर :- एक ओर जहां प्रदेश सरकार प्रदेश के अंदर शांति एवं व्यवस्था बनाने में जुटी हुई है वही सोमवार की शाम 6:10 पर 4 बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर हाना स्थित जय अंबे पेट्रोल पंप पर 40000 की लूट कर फरार होने में कामयाब रहे
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि एक ही बाइक पर चार बदमाश हाथों में तमंचा लेकर दो बदमाशों ने अंदर ऑफिस में जाकर मैनेजर को अपने काबू में किया और वही दो बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर सेल्समैनो को काबू किया I
लूट की घटना की जानकारी भगवानपुर पुलिस को दी गई लेकिन आधे घंटे बाद तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पाई जब तक बदमाश हाथों में तमंचा लहराते हुए वहां से फरार हो गए जय अंबे पेट्रोल पंप के स्वामी नितिन गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि चार बदमाश एक बाइक पर सवार होकर पेट्रोल पंप पर पहुंचे जिनके हाथों में तमंचे थे उन्होंने बाहर दो सेल्समैन एवं अंदर ऑफिस में बैठे मैनेजर को काबू कर ₹40000 की नकदी लूट ली और मौके से फरार हो गए जबकि पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है कि बदमाश किस और भागे हैं लूट की घटना से पेट्रोल पंपो के स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है जबकि देवभूमि पेट्रोल पंप हरि पेट्रोलियम के स्वामी विपिन चौहान का कहना है कि पुलिस ने उन्हें जानकारी दी है कि बदमाश इधर उधर ही घूम रहे हैं पेट्रोल पंप पर अपनी सिक्योरिटी बढ़ा दी जाए जिससे क्षेत्र में दूसरी घटना को अंजाम न दे सके पुलिस ने धरपकड़ करने के लिए क्षेत्र में काबिग शुरू कर दी है समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया है