छोटे भाई के हत्यारे बड़े भाई को पुलिस ने चाकू सहित गिरफ्तार किया I

छोटे भाई के हत्यारे बड़े भाई को पुलिस ने चाकू सहित गिरफ्तार किया I

Uksamachaar24

23फ़रवरी 2022

धीरसिंह
झबरेड़ा । मानकपुर आदमपुर गांव में छोटे भाई की हत्या के आरोपी भाई को झबरेड़ा पुलिस ने चाकू समेत गिरफ्तार किया । आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी देहात परमेंद्र डोभाल ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 20 फरवरी को झबरेड़ा थाना क्षेत्र के मानकपुर आदमपुर निवासी सुशील कुमार पुत्र मांगेराम ने पुलिस को सूचना देकर बताया था कि उसके बड़े भाई राजेश कुमार ने छोटे भाई सुधीर कुमार की चाकू घोपकर हत्या कर दी है।मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया। आज दिनांक 23 फरवरी को फरार चल रहे आरोपी को मानकपुर आदमपुर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका छोटा भाई सुधीर उसे बिना बताये उंसके बेटे को अपने दोस्त के यहां जन्मदिन में ले गया था इस बात को लेकर जब उसने छोटे भाई को डांटा तो वह हाथापाई करने लगा। आरोपी ने बताया कि इस बात पर उसे गुस्सा आ गया और इस कारण उसने चाकू से उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त किया गया चाकू बरामद किया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विनोद प्रसाद थपलियाल, उप निरीक्षक संजय पुनिया, कॉन्स्टेबल नूरहसन, भूपेंद्र,आदित्य और राहूलदेव शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *