*झारखंड के मंत्री आलम गिरी ने भक्तों वाली गांव में मुस्लिम समाज से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र जाती के पक्ष में वोट की अपील की*
Uksamachaar24
11फ़रवरी 2022
धीरसिंह
झबरेड़ा :- जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे स्टार प्रचारकों नें अपने अपने समाज को साधने की कोशिश की है उसी कड़ी में शुक्रवार देर शाम झारखंड के मंत्री आलम गिरी ने भक्तों वाली गांव में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज जिस प्रकार से भाजपा सरकार में महंगाई एवं बेरोजगारी बढ़ी है तथा अल्पसंख्यक के साथ भाजपा दोहरा खेल खेल रही है जिसे देखते हुए अब समय आ गया है कि कांग्रेस की सरकार प्रदेश में लानी है और भाजपा की सरकार को बाहर करना है मंत्री आलम गिरी ने कहा कि झबरेड़ा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र जाती को एक एक वोट देकर भारी मतों से विजय बनाना है दिल्ली से आए मेराज हुसैन मे अपने संबोधन में कहा कि देश की एकता एवं अखंडता को बचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी जैसी सांप्रदायिक शक्तियों से छुटकारा पाने अकेली कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देकर विजय बनाएं कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश सचिव सुलेमान मलिक ने भी चुनावी सभा को संबोधित करते हुए काग्रेस प्रत्याशी को अधिक से अधिक मत देकर विजय बनाने की अपील की I