बसपा में सभी का हित सुरक्षित है, भाजपा एवं कांग्रेस दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की :- मायावती पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश
Uksamachaar24
10जनवरी 2022
धीरसिंह
रुड़की। विधानसभा चुनाव तारीख नजदीक आते -आते सभी पार्टियों ने अपने स्टार प्रचारक मैदान में उतारकर अपनी अपनी पार्टी के प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए जनसभाओं का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में आज बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में बसपा सुप्रीमो एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने जनसभा को संबोधित कियाl इस दौरान उन्होंने भाजपा और कांग्रेस को निशाने पर रखा। इसके साथ ही अपनी सरकार में किये कार्यों को गिनाया।
हरिद्वार रोड स्थित कोर कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा आमजन का हित केवल बसपा सुरक्षित है। भाजपा और कांग्रेस सरकार ने सदैव दबे कुचले लोगों एवं किसान मजदूरों का शोषण करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि बसपा पूरे उत्तराखंड में सभी सीटों पर अपने बूते पर ही चुनाव लड़ रही है और सर्वसमाज के लोगों को टिकट दिए गए हैं। बसपा “सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय,” का नारा देने वाली पार्टी है और इसी नारे के साथ कार्य करती है। कहा कि सभी विरोधी पार्टी की सरकारों ने गरीब, मजदूर, किसान और व्यापारियों का शोषण किया उनके लिए कोई कार्य नही किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोनाकाल महामारी में स्थिति और भी भयावह रही। कहा कि विरोधी पार्टी की सरकारों ने प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण की व्यवस्था नही की गई पिछड़े वर्ग के लोगों को आरक्षण का लाभ नही मिल पाया है। कहा कि दलितों को अधिकार दिलवाने के लिए जो कानून बने है उस पर सरकारें अमल नही कर पा रही है। उत्तराखंड में भी दलितों और मुस्लिमों को उनके अधिकारों से बंचित रखा गया है। गरीब मजदूर किसान अपनी समस्याओं को लेकर दर-दर भटकने को मजबूर है। किसान वर्ग को भजपा की गलत नीतियों के कारण परेशानी झेलनी पड़ रही है। भाजपा और कांग्रेस द्वारा जातिवादी और पूंजीवादी मानसिकता के तहत बनाई गई नीतियों का दंश लोग झेल रहे है। कहा कि पूंजीपतियों और धन्नासेठों का विकास होने की बजाये आम आदमी का विकास होना चाहिए। कांग्रेस भाजपा व सहयोगी पार्टियां पूंजीपतियों और धनासेठो कि मदद के लिए सत्ता में आती है और उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए ही नीतियां तैयार करती हैं। आमजन के बारे में कोई पार्टी नही सोचती। बसपा धन्नासेठों और पूंजीपतियों नही बल्कि आम आदमी और अपने कार्यकर्ताओं की मदद से चुनाव लड़कर प्रदेश और केंद्र की सत्ता में आना चाहती हैं।
उत्तराखंड जब उत्तरप्रदेश का हिस्सा था तब अपने शासनकाल में पहाड़ी क्षेत्रों के विकास के लिए उत्तरप्रदेश की बसपा सरकार ने बहुत कार्य किये। उधमसिंहनगर जिला तत्कालीन बसपा सरकार की ही देन है। डॉ अंबेडकर विकास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों को सड़कों से जोड़ने का काम बसपा ने किया। उत्तरप्रदेश सरकार में रहते हुए लोगों को पक्के मकान बनाकर दिये। उत्तरप्रदेश सरकार में रहते हुए हरिद्वार जिले और पर्वतीय क्षेत्रों में भूमिहीन लोगों को खेती के लिए जमीन आवंटित की थी। उत्तरप्रदेश में सर्वसमाज के लोगों को साथ लेकर चले किसी प्रकार की नाइंसाफी नही होने दी। अपने शासन में सख्त कानून चलाया और बदमाशों को सलाखों के पीछे भेजा।मेरी हुकूमत में कोई हिन्दू मुस्लिम दंगे नही हुए। सभी का उत्त्थान किया गया और उनके हितों का ध्यान रखा गया।
उत्तरप्रदेश में किये कार्यों को जनता भूलने वाली नही है। उत्तरप्रदेश के साथ उत्तराखंड में बसपा की सरकार बनानी होगी। “सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय” की सरकार चलेगी।
रोजी रोटी के साधन उपलब्ध कराये जाएंगे। कानूनों का सख्ती के साथ पालन कराया जाएगा Iकहा कि अब उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में बसपा की सरकार आने पर सर्वसमाज के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा । उन्होनें कहा कि चुनाव के दौरान विरोधी पार्टियां बड़े बड़े वादे और दावे करती है उससे भृमित नही होना है। यह पार्टियां सत्ता में आने के अपने हितों का ही ध्यान रखती हैं। कहा कि बसपा ने कोई घोषणा पत्र जारी नहीं किया क्योंकि बसपा कहने में नहीं करने में विश्वास रखती है उन्होंने जनता से अपील की कि बसपा के सभी प्रत्याशियों को भारी मतों से जीत दिलवाए ताकि आमजन के हितों के कार्य हो सकें। कार्यक्रम को बसपा प्रदेश प्रभारी समसुद्दीन राईन ने संबोधित किया और उन्होंने भी भाजपा कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। इस अवसर पर खानपुर प्रत्याशी रविंद्र पनियाला भगवानपुर प्रत्याशी सुबोध राकेश, झबरेड़ा प्रत्याशी आदित्य ब्रजवाल,रुड़की प्रत्याशी हाजी तनवीर कुरेशी, मंगलौर प्रत्याशी हाजी सरवत करीम अंसारी लक्सर प्रत्याशी हाजी शहजाद अली, कलियर प्रत्याशी सुरेंद्र सैनी, ज्वालापुर प्रत्याशी चौधरी शीशपाल सिंह, धर्म सिंह जिला अध्यक्ष अनूप सिंह , पूर्व विधायक हरिदास, वीरेंद्र सिंह , चंद किरण एडवोकेट रतिराम , सूरजमल एवं हजारों लोग आदि मौजूद रहे।