25 लाख रूoकी फिरौती के लिए लिखा था पत्र, कैरियर बनाने से पहले ही पुलिस ने किया अपहरणकर्ता को गिरफ्तार I

, 25 लाख रूoकी फिरौती के लिए लिखा था पत्र, कैरियर बनाने से पहले ही पुलिस ने किया अपहरणकर्ता को गिरफ्तार

Uk samachaar24

धीरसिंह 9837207483
झबरेड़ा:-एक युवक ने अपना कैरियर बनाने के लिए 8 वर्षीय बच्चे का अपहरण किया तथा 25 लाख की फिरौती के लिए एक पत्र भी लिखा गनीमत यह रही कि अपहरणकर्ता द्वारा ले जाते हुए बच्चों को एक व्यक्ति ने देख लिया तथा पुलिस को सूचना दी।

जानकारी देते सीओ मंगलौर पंकज गैरोला ने बताया कि 30 दिसंबर की अंधेरी शाम सूचना मिली कि इकबालपुर से एक व्यापारी के पोते का अपरहण हो गया है जनता के एक व्यक्ति धर्म सिंह उर्फ मिंटू ने अपहरणकर्ता को गन्ने के खेत की ओर बच्चे को ले जाते हुए देखा तो उसका पीछा कर बच्चे को छुड़ाने की कोशिश की लेकिन अपहरणकर्ता ने चाकू से उक्त व्यक्ति के ऊपर हमला कर दिया सूचना पर पहुंची इकबालपुर पुलिस ने अपहरणकर्ता से बच्चे को सकुशल बरामद किया वादी पंकज कुमार की तहरीर पर पुलिस ने संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी पूछताछ में अभियुक्त बसंत उर्फ देव पुत्र विक्रम निवासी बेहडेकी सेदाबाद ने बताया कि दीपावली के समय से मैं इकबालपुर के व्यापारी राधेश्याम के पोते का अपहरण करने की फिराक में लगा हुआ था पिछले, एक सप्ताह से लगातार दुकान के आसपास राधेश्याम के पोतो की रैकी कर रहा था कल मौका मिलने पर मैंने राधेश्याम के एक पोते का अपहरण कर लिया अभियुक्त ने यह भी बताया कि मेरे पास अपना कैरियर बनाने के लिए पैसे नहीं थे इसलिए ट्यूसन आदि के लिए मैंने बच्चे का अपहरण कर ₹25लाख की फिरौती के लिए योजना बनाई थी ताकि अपना कैरियर बना सकूं झबरेड़ा पुलिस ने अभियुक्त से घटना में प्रयुक्त एक चाकू 25लाख रुपए की फिरौती के लिए लिखा गया पत्र, रस्सी के तीन टुकड़े ,एक जोड़ी रबड़ के दस्ताने, 50 किलो वाला प्लास्टिक का खाली कट्टा, एक छोटा टॉर्च ,एक गोल टोपी काले रंग की जालीदार बरामद की है पुलिस टीम में शामिल थानाध्यक्ष झबरेड़ा विनोद थपलियाल, उप निरीक्षक हाकम सिंह प्रभारी चौकी इकबालपुर ,उपनिरीक्षक चिंतामणि, उपनिरीक्षक मनोज रावत ,कांस्टेबल नूर नूरहसन कांस्टेबल अजय काला, कांस्टेबल संजय नेगी, कांस्टेबल संदीप रावत, कांस्टेबल मुकेश नोटियाल मौजूद रहे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *