उद्यान विभाग एवं वन विभाग की मिलीभगत से मंगलौर कोतवाली के सामने हाईवे पर लगभग 150 आम के हरे पेड़ काट डाले I

उद्यान विभाग एवं वन विभाग की मिलीभगत से मंगलौर कोतवाली के सामने हाईवे पर लगभग 150 आम के हरे पेड़ काट डाले
धीरसिंह
रूडकी :- जहां एक और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 15 जुलाई 2021 को देहरादून में हरेला कार्यक्रम के उपलक्ष्य में कहा था कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हर स्तर पर प्रयास होना जरूरी है किसे साझा प्रयासों से ही पर्यावरण को बचाया जा सकता है हर किसी को संकल्प लेना चाहिए I
उक्त बयान से उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पर्यावरण सुरक्षा को लेकर गंभीर सोच का अनुपालन लगाया जा सकता I हालांकि प्रदेश सरकार ने जबसे फलदार वृक्षों के संरक्षण की जिम्मेदारी उधान विभाग को दी है तब से आम के हरे पेड़ लगातार उद्यान विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से काटे जा रहे हैं जब वन विभाग को जिसकी शिकायत की जाती है तो वह है किसी भी कार्रवाई करने से पीछे हट जाते हैं इसमें एवं वन विभाग को जिम्मेदार माना जाए या प्रदेश की सरकार कोI दिलचस्प बात यह है कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री धामी ने अपने बयान में कहा था कि पर्यावरण बचाने को साझा प्रयास जरूरी है उनकी सोच लो हरिद्वार जनपद में उधान  एवं वन विभाग  से संबंधित जिम्मेदार अफसर व कर्मचारी लोगों के साझा प्रयासों से पूरे के पूरे हरे आम के पेड़ो  कटान करते नजर आते हैं यह भी कम हैरत भरा नहीं कि मुख्यमंत्री की सोच को ठेंगा दिखाने चाहिए काम जनपद में कहीं दूसरा ग्रस्त क्षेत्र में रात अंधेरे नहीं बल्कि मुख्य हाइवे पर दिनदहाड़े चल रहा है मामला हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर मंगलौर कोतवाली के सामने एसएस पब्लिक स्कूल के बराबर की ठीक बराबर लगभग 42 बीघा भूमि पर खड़े आम के अरे बाग का कटान किया जा रहा है इस मामले में उल्टी निवासी विपिन कुमार के अनुसार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन विभाग के अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया शिकायतकर्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त खाता संख्या- 47 में दीनानाथ आदि के नाम से खसरा संख्या 167 व 174 में लगभग 42 बीघा भूमि पर आम के हरे पेड़ों का कटान हुआ है और लगातार जारी है जबकि उद्यान विभाग एवं वन विभाग पेड़ों के कटान को लेकर यह भी जानकारी नहीं दे रहे हैं कि कितने पेड़ों की परमिशन है ऐसे में फॉरेस्ट एक्ट एवं वन अधिनियम मैं क्यों नहीं किया जा रहा है विपिन का कहना है कि यहां आवासी कॉलोनी विकसित करने की बात की जा रही है लेकिन सवाल यह है कि क्या लैंड यूज़ किया गया है या रेरा में रजिस्ट्रेशन कराया गया है विपिन ने इस पेड़ कटान में तनवीर आलम शाहबाज, नौशाद, काशिफ जैदी,सुधीर त्यागी और देवराज पाल को आरोपित किया है विपिन के मुताबिक खसरे में भी बाग ही दर्ज है उसने इस मामले में पर्यावरण को गंभीर नुकसान को देखते हुए दोस्तों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग करते हुए सीएम पोर्टल पर भी उसकी शिकायत दर्ज कराई अब देखना यह होगा कि विभाग इस पर क्या एक्शन लेता है या मुख्यमंत्री पोर्टल से क्या पर्यावरण को बचाने के लिए कितने संवेदनशील दिखाई देगा I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *