धीरसिंह आतंक से नगरवासी घरों में रहने को हुए
मोदी नगर : नगर पालिका परिषद मोदीनगर में बंदरों का आतंक। लोग हुए घर में दो अपने को मजबूर आये दिन बंदर किसी ना किसी को घायल कर देते हैं,या घुड़की देते हुए हमला करने का प्रयास करते हैं? जब कि जनप्रतिनिधि के रूप चैयरमेन के पद पर अशोक माहेश्वरी विराजमान है । मैं तो चेयरमैन बनना ही वन विभाग के अधिकारी बंदरों से निजात दिलाने के लिए कोई कदम नहीं उठा पा रहे हैं जिस कारण लोगों को अपने घरों में हिंदू को करने पर मजबूर होना पड़ रहा है जबकि नगरवासी बंदरों के आंतक से काफी परेशान हैं
नगर पालिका परिषद 2017 के चुनाव में नगर वासियों को उम्मीद थी कि अशोक कुमार महेश्वरी चेयरमैन नगर में बंदरों से निजात दिलाने का काम किया करेंगे लेकिन चेयरमैन के द्वारा किशोर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया
नगर के निर्माण कार्यों में भी जम कर भ्रष्टाचार हुआ यहाँ तक की अपने निजी स्वार्थ में नियमों की विपरीत भी निर्माण कार्य कराये गये इन्होंने अपने नगर पालिका परिषद चुनाव में खर्चों में वित्तीय अनिमितताएं की है ।
मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार को शून्य पर लाने का प्रयास कर रहे हैं वहीं पालिका चैयरमेन ने पालिका को भ्रष्टाचार के रूप चरम सीमा पर पहुँचा दिया है