हाइवे पर बेहोशी की हालत में मिली युवती, होश में आने पर खुलेगा राज़, युवती की हालत देख कर डॉक्टर हैरा I
धीरसिंह
रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में जैसे ही 108 एम्बुलेंस बेहोश युवती को लेकर पहुंची तो डॉक्टर भी हैरान रह गए युवती नशे की हालत में है जो कभी -कभी होश में आकर अपने अलग अलग पते बता रही है।भगवानपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि भगवानपुर देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक युवती जिसकी आयु 20 वर्ष के लगभग है लावारिस हालत में सड़क किनारे पड़ी है सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती से जानकारी लेनी चाही लेकिन युवती बेहोशी जैसी हालत में थी जो कोई भी जानकारी पुलिस को नहीं दे पाई।आनन फानन में पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से उसे सिविल हॉस्पिटल में उपचार के लिए भेज दिया जहां युवती का उपचार चल रहा है।
डॉक्टरों के मुताबिक युवती नशे की हालत में लगती है जो अपने आपको खालापार मुज़फ्फरनगर का बता रही है युवती अपना नाम भी बता रही है । जब तक पूरी तरह से युवती होश में नहीं आ जाती तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता । फिलहाल युवती की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया है मुज़फ्फरनगर से राष्ट्रीय राजमार्ग पर युवती कैसे पहुंची कौन लेकर आया ये तो उसके होश में आने पर ही पता चल पाएगा।