एक बकरे व 6320 रुपए की नगदी सहित दो चोर गिरफ्तार

एक बकरे व 6320 रुपए की नगदी सहित दो चोर गिरफ्तार किए
धीरसिंह
झबरेड़ा :- लखनौता पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव कोटवाल आलमपुर मे एक व्यक्ति के 22 अगस्त को बाड़े से सोलह बकरे अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिए थे पीड़ित ने थाना झबरेड़ा पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करा था पुलिस ने चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिखा पढ़ी के बाद न्यायालय में पेश किया
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोटवाल आलमपुर गांव निवासी सैयद हसन पुत्र जरीफ अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस ने एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर के पर्यवेक्षण में चोरी की सुराग कशी करते हुए पुलिस टीम गठित की गई थी जिसमें पुलिस कांस्टेबल सुशील कुमार एवं कांस्टेबल यतेंद्र कुमार ने मुखबिर द्वारा सुरागकशी करते हुए अभियुक्त नईम पुत्र रियाज निवासी सती मोहल्ला नूर मस्जिद के पास कोतवाली रुड़की के साथ ही मेहरबान उर्फ भुट्टो पुत्र स्वर्गीय वहीद निवासी गाधारोणा कोतवाली मंगलौर को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से पुलिस ने एक बकरा एवं 6320रू नगदी बरामद की है पुलिस ने संबंधित धाराओं में दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया है जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार, एसआई संजय कुमार नेगी, कांस्टेबल सुशील कुमार, कांस्टेबल इतेंद्र कुमार ध्यानी, कांस्टेबल नरेश नेगी, कांस्टेबल विजय चौहान मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *