मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट की वितरित योजना का शुभारंभ फीता काटकर किया,, राज्य सरकार की योजनाओं का ले लाभ :- मेयर गौरव गोय
धीरसिंह
रुड़की।सुनहरा स्थित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे मेयर गौरव गोयल ने मुख्यमंत्री द्वारा संचालित मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के अंतर्गत दो दर्जन से अधिक पात्रों को किटें वितरित की।योजना के शुभारंभ अवसर पर मेयर गौरव गोयल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा राज्य की जनता के कल्याण हेतु अनेक योजनाओं का संचालन किया गया है।अपने कार्यकाल के अल्प समय में मुख्यमंत्री के द्वारा महिलाओं,युवाओं,बेरोजगारों एवं दिव्यांग लोगों के जो महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की गई हैं,उनका लाभ उन्हें नहीं मिल रहा है और मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना भी इसी कड़ी का एक अहम हिस्सा है,जिससे प्रदेश की महिलाएं लाभान्वित हो रही है।बाल विकास अधिकारी श्रीमती आशा भट्ट द्वारा भी सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई।
पार्षद मंजू भारती,अमित धारीवाल,सोनू कश्यप तथा मोहम्मद मुंतजीर एवं भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश मंत्री चतर सेन ने भी राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया।इस अवसर पर सुपरवाइजर कल्पना देवली,उर्मिला सहगल,सीए रावत,मनोज भट्ट आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।