प्राइमरी स्कूल से शौचालय का गेट चोरी कर कस्बे में बेचने के लिए गए थे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिय
धीरसिंह
झबरेड़ा :- तीन मजदूर साथी मजदूरी कर वापस लौट रहे थे बलेलपुर राजकीय प्राथमिक विद्यालय के पास शौचालय का एक गेट पड़ा हुआ था लालच बस तीनों ने उसकी एक को उठाकर झबरेड़ा कस्बे में बेचने के लिए चले गए मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को लोहे के गेट सहित हिरासत में ले लिया पूछताछ करने पर यूको ने लोहे के गेट के चोरी को कबूल कर लिया उक्त चोरी की घटना की जानकारी विद्यालय के अध्यापक को मिली जिस पर अध्यापक देवेंद्र कुमार ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार मुखबिर ने सूचना दी यह तीन युवक लोहे का गेट बेचने झबरेड़ा कस्बे में जा रहे हैं सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को गेट सहित दबोच लिया पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम नईम वकील सैफुल थाना गंग नहर रुड़की बताया पूछताछ करने पर उक्त युवकों ने प्राथमिक विद्यालय बलेलपुर से लोहे का गेट चोरी करना कबूल किया पुलिस ने तीनों अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया हैI