एक गांव के जंगल में 3 दिन से लापता युवक हो खेत मे हाथ पैर बांधकर अपहरणकर्ता छोड़ गए

एक गांव के जंगल में 3 दिन से लापता युवक हो खेत मे हाथ पैर बांधकर अपहरणकर्ता छोड़ गए

धीरसिंह

रुड़की :- रसूलपुर गांव से अपहृत युवक शुक्रवार को इब्राहिमपुर गांव के पास के बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ मिला है युवक की हालत को गंभीर देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार चल रहा है ।गौरतलब है कि रसूलपुर गांव से बीती 11 अगस्त को 26 वर्षीय मोमीन पुत्र लतीफ उस समय घर से लापता हो गया था जब वहअपनी बाइक से अपने घर के लिए मछली खरीदने के लिए निकला था।मोमिन के परिजन और सभी रिश्तेदार उसकी सरगर्मी से तलाश कर रहे थे लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया था।पिता की तहरीर पर उसकी गुमशुदगी दर्ज की गई थी।पुलिस ने भी उसकी काफी तलाश की उसके मोबाइल फोन की लोकेशन को ट्रेस पर लगवाया गया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।हालांकि उसकी बाइक गांव के पास मंगलौर हाइवे के पास से बरामद हुई थी अभी पुलिस और परिजन उसकी सरगर्मी से तलाश कर ही रहे थे कि आज शुक्रवार की सुबह लगभग 9 बजे इब्राहिमपुर गांव के पास एक खेत मोमिन बेसुध हालत में दिखाई दिया जिसके चारों हाथ पैर बंधे हुए थे और मोमिन बेहोशी की हालत में था इतना ही नहीं उसके तमाम कपड़ों और चेहरे पर मिट्टी लगी थी।इसकी सूचना तुरंत ही कूड़ा कचरा बीनने वालों ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मोमीन को रुड़की के सिविल होस्पिटल में भर्ती कराया है जहाँ उसका उपचार चल रहा है।वही जैसे ही इस मामले की सूचना गांव में पहुंची तो रसूलपुर गांव के सैंकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए जहां उन्होंने मोमीन का हाल चाल जाना। फिलहाल सिविल हॉस्पिटल में मोमीन का उपचार चल रहा है। वहीं गांव के पूर्व प्रधान हाजी आबिद का कहना है कि मोमीन का अपहरण हुआ था जिसकी जांच की जा रही है पुलिस को भी इस संबंध में तहरीर दी जा चुकी है।मोमीन का उपचार सिविल होस्पिटल में चल रहा है जिसके हाथ पैर बंधे और वह बेहोश पड़ा था।

Like this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *