15 अगस्त को 4 साल बेमिसाल विधायक देशराज के जन्मदिवस पर झबरेड़ा में होगा गोल्डन जुबली कार्यक्र
4 साल बेमिसाल के रूप मे विधायक देशराज के जन्मदिवस पर झबरेड़ा में होगा गोल्डन जुबली कार्यक्रम मुख्य अतिथि होंगे हरिद्वार जिले के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल
धीरसिंह
रुड़की । झबरेड़ा विधानसभा के विधायक देशराज कर्णवाल 50 साल के हो गए हैं। 15 अगस्त को उनका जन्म दिवस गोल्डन जुबली के रूप में झबरेड़ा में धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ेगी।
बुधवार विधायक देशराज कर्णवाल की धर्मपत्नी वैजयंती माला ने अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि 15 अगस्त को विधायक देशराज कर्णवाल का जन्मदिवस गोल्डन जुबली दिवस के रूप में झबरेड़ा के पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह के वेंकट हॉल में धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में हरिद्वार जिले के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे Iउन्होंने बताया 4 साल में जितने भी विकास कार्य कराए गए हैं उसकी एक पुस्तिका 4 साल बेमिसाल की दो हजार प्रतियां समर्थकों को वितरित की जाएंगी। इसी के साथ पांच हजार संविधान की किताबें कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के लोगों को वितरित की जाएंगी ताकि लोगों को संविधान के प्रति अधिक से अधिक जानकारी हो सके। उन्होंने बताया कार्यक्रम में लगभग पांच हजार लोगों की भीड़ रहेगी। कोविड के सभी नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।