**धीरसिंह* *झबरेड़ा* भाजपा मंडल अध्यक्ष चंदन त्यागी के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने गेट क्षेत्र के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए तथा कांटे पर घर चोरी करने का आरोप लगाया भाजपा मंडल अध्यक्ष चंदन त्यागी के नेतृत्व में किसान संगठन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शुगर मिल इकबालपुर में पहुंचकर गन्ना मिल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कितना मेरे प्रबंधन द्वारा मिल गेट के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा त्यागी ने कहा कि क्षेत्र के किसानों के गन्ने का इंडेंट कम किया जा रहा है जबकि लिबरहेड़ी शुगर मिल के किसानो को अधिक पर्ची दिए जाने से धनश्री मिल गेट पर लगने वाले किसानों को गेंहू की बुवाई के लिए गन्ना पर्ची समय पर नहीं मिलने से गेंहू की बुवाई पछेती होती जा रही है गन्ना प्रबंधक तोमर ने समय पर क्षेत्र के किसानो का इंडेंट बढ़ाया जायेगा घटतौली भी नहीं होने दी जाएगी इस मौक़े पर मधुप त्यागी, मनोज चौधरी, राजकुमार कसाना, कुलबीर गन्ना समिति सचिव इकबालपुर सहित दर्जनों किसान मौजूद