पुलिस ने चोरी हुई बाईक व मोबाइल बरामद कर दो चोरों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया I

पुलिस ने चोरी हुई बाईक व मोबाइल बरामद कर दो चोरों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया
धीरसिंह
पिरान कलियर:-पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कलियर पुलिस ने दो बाइक चोरों को चेकिंग के दौरान चोरी की गई बाइक व मोबाइल सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि सहारनपुर निवासी जीशान ने तहरीर देकर धनौरी बावनदर्रा से बाईक और उसमें रखा मोबाईल फोन चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस टीम बनाकर क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने धनौरी तिरछे पुल पर बाईक सवार दो युवकों को बाइक रोकने का इशारा किया तो वह दोनों पीछे की ओर भागने लगे पुलिस ने बाइक सवार युवकों को रोक लिया और बाइक के कागजात दिखाने को कहा कागजात न होने के कारण उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया यह मोटरसाइकिल उन्होंने बावनदर्रा पुल के पास से चोरी की थी।पुलिस को पकड़े गये युवकों ने अपने नाम अफजाल उर्फ अमरबाज पुत्र गुलजार और गुफरान पुत्र मुलतान निवासी इब्राहिमपुर थाना पथरी बताएंI पुलिस ने आरोपियों के पास चोरी की गई बाईक और मोबाईल फोन भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने लिखा पढ़ी कर दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है जहां से दोनों को जेल भेज दिया पुलिस टीम में शामिल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी,धनौरी चौकी प्रभारी लक्ष्मी प्रसादबिजल्वाण,कॉस्टेबल मेहन्द्र,अरविंद,रमेश,तेजपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *