कैबिनेट मंत्री यतिस्वरानंद के निर्देश के बाद धरने पर पहुंची एसडीएम भगवानपुर, संतोषजनक जवाब न देने के कारण ग्रामीणों ने धरना स्थल से हटने से किया इनकार I

कैबिनेट मंत्री यतिस्वरानंद के निर्देश के बाद धरने पर पहुंची एसडीएम भगवानपुर, संतोषजनक जवाब न देने के कारण ग्रामीणों ने धरना स्थल से हटने से किया इनकार
धीरसिंह
भगवानपुर :-भगवानपुर खण्ड विकास के अंतर्गत ग्राम चौल्ली शाहबुद्दीन पुर गांव में चल रहे अनिश्चित कालीन धरने में शनिवार को एसडीएम भगवानपुर श्रीमती स्मृता परमार असवाल पहुंची और ग्रामीणों से धरना समाप्त करने की अपील कीI लेकिन ग्रामीणों ने मांगे पूरी होने तक धरना जारी रखने की बात कही जिस कारण एसडीएम को खाली हाथ ही लौटना पड़ा I एसडीएम को ग्रामीणों के गुस्से का सामना भी करना पड़ा ।
गौरतलब है कि भगवानपुर खंड विकास के ग्राम चौल्ली शाहबुद्दीनपुर के सैंकड़ो लोग पिछले 15 जुलाई से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए है आज तक उनकी सुध लेने के लिए कोई मंत्री ,सांसद या विधायक नही पहुंचा और न ही कोई प्रशासनिक अधिकारी पहुंचा लेकिन शनिवार को 17 वे दिन एसडीएम भगवानपुर श्रीमती स्मृता परमार तहसीलदार सुशील कुमार सैनी व खण्ड विकास अधिकारी श्रीमती कुसुम डोबारियल अपने अमले के साथ धरना दे रहे ग्रामवासियो के बीच तो पहुंचकर धरना समाप्त करने की अपील की ।लेकिन धरना दे रहे लोगो ने साफतौर से एसडीएम को धरना समाप्त करने से मना कर दिया और कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नही होती है तब तक उनका धरना जारी रहेगा ।यह पूरा मामला ग्राम चौल्ली प्लॉट की लगभग 6000 की आबादी को काटकर मंडावर गांव में जोड़ दिया गया है जिससे ग्रामवासी नाराज़ है और अपनी वापसी ग्राम चौल्ली में ही रहना चाहते है धरने पर बैठे लोगो का कहना है कि जब तक ग्राम चौल्ली में उनको वापस नही किया जाता तब तक धरना जारी रहेगा । इस दौरान मुख्य रूप से निवर्तमान प्रधान साजिद अली, पप्पू, फूलमती, मदन पाल, ब्रह्मपाल, ईशम पाल, बलदई, सुमन लता, मांगेराम, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *