पुलिस को चकमा देकर भाग रहे कावड़ियों के वाहन को पुलिस ने चोल्लीअड्डे से पकड़ा,21 कावड़ियों पर आपदा प्रबंधन एक्ट में की कार्रवाई ,वाहन सीज
धीरसिंह
भगवानपुर :- यूपी की सीमा पर पुलिस ने जिलाधिकारी के आदेश अनुसार कोविड-19 को देखते हुए प्रदेश में कावड़ियों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है मंडावर चेक पोस्ट से लगने वाली सीमा पर पुलिस की सख्ती के कारण कावड़ियों के प्रवेश पर खास नज़र रखी जा रही है। आज शुक्रवार को कावडियो से भरी गाडी संख्याPB30G-9962 पुलिस ने उत्तराखंड उत्तरप्रदेश की सीमा पर रोकने का जैसे ही इशारा किया तो गाड़ी का चालक चकमा देकर आसानी से फरार हो गया।पुलिस ने गाड़ी का पीछा करते हुए उसे चोल्ली अड्डे पर पकड़ लिया जिसके बाद सभी कावड़ियों को पुलिस थाने में ले आई ।
कांवड़ियों ने थाने में हंगामा किया I पुलिस ने वाहन से 21 कावड़ियों को हिरासत में लिया है सभी कावड़िये फिरोजपुर पंजाब के रहने वाले हैं जो हरिद्वार गंगा जल लेने जा रहे थे।पुलिस ने धारा 188 भादवि व 51(ख ) आपदा प्रबंधन अधिनियम में कार्रवाई करते हुए कोविड माहमारी के नियमों के तहत सभी कावड़ियों पर कार्यवाही की है। कावड़ियों के वाहन को भी एम वी एक्ट मे सीज कर दिया गया है
।गौरतलब है कि कोरोना के चलते हरिद्वार में कावड़ियों के प्रवेश पर पूरी तरह पाबन्दी है।जिसके चलते उत्तराखंड की तमाम सीमाओं पर कावड़ियों के प्रवेश के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है सी सी टीवी कैमरों एवं ड्रोन से निगरानी की जा रही है। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट का कहना है कि सीमा के अंदर कावड़ियों नहीं घुसने दिया जाएगा बॉर्डर पर ही उनको गंगाजल उपलब्ध कराया जाएगा I