बंधन बैंक कर्मचारी से हुई लूट के तीन आरोपियों को किया पुलिस ने गिरफ्तार, तीन फरार
धीरसिंह
झबरेड़ा :- भलास्वागाज के निकट बंधन बैंक कर्मचारी से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए लूटे गए सामान सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है जबकि तीन आरोपी फरार है गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गयाI
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की 9 जुलाई को भलस्वागज़ गांव से बंधन बैंक कर्मचारी बिट्टू कुमार पुत्र बृजपाल निवासी कुरालकी थाना देवबंद उत्तर प्रदेश दो ग्रुपों से 47,340 रुपए एकत्र कर भलास्वागाज आ रहा था पीछे से आ रहे दो अज्ञात बाइक सवारों ने उसको रोका और बैग छीन कर भाग गए थे बैग में करीब 47,340 रुपए टैब मोबाइल व रजिस्टर थे पुलिस ने तहरीर के आधार पर बदमाशों की धरपकड़ के लिए अपने मुखबिर ओ का जाल बिछा दिया जिसमें अमरीश पुत्र धीर सिंह निवासी ग्राम भलस्वांगाज थाना झबरेड़ा विनय उर्फ टीटू पुत्र मांगेराम, अमित उर्फ बिट्टू पुत्र मांगेराम निवासी शाहपुर थाना भगवानपुर को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से लगभग19,500 रुपए 315 बोर का तमंचा, लूट में शामिल 2 बाइक जला हुआ बैग रजिस्टर बरामद किये है पकड़े गए आरोपियों ने अपने तीन अन्य साथियों शुभम पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ग्राम भलस्वांगाज थाना झबरेड़ा सौरभ पुत्र सुरेश व मनोज पुत्र नेपाल निवासी ग्राम शाहपुर थाना भगवानपुर फरार है थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार का कहना है कि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल में पेश किया जाएगा उन्होंने कहा कि प्रार्थी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा I पुलिस टीम में शामिल थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, विवेचक एस आई मनोज रावत, चौकी प्रभारी इकबालपुर मोहन सिंह कठैत, एस आई चिंतामणि सकलानी, कांस्टेबल मोहित खंतवाल, नूर हसन, रणवीर सिंह, भूपेंद्र, नीरज थापा शामिल रहे I