नगर पंचायत झबरेड़ा में अब नहीं होगी विद्युत कटौती नगरीय क्षेत्र होने के नाते 24 घंटे रहेगी बिजली कटौती होने पर नैपेंगे विद्युत कर्मचारी: ऊर्जा मंत्री प्रतिनिधि हितेश शर्मा

नगर पंचायत झबरेड़ा में अब नहीं होगी विद्युत कटौती नगरीय क्षेत्र होने के नाते 24 घंटे रहेगी बिजली कटौती होने पर नैपेंगे विद्युत कर्मचारी: ऊर्जा मंत्री प्रतिनिधि हितेश शर्म
धीरसिंह

झबरेड़ा :-झबरेड़ा में विधुत कटौती के मामले को लेकर ऊर्जा मंत्री के प्रतिनिधि ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री से बिजली कटौती को लेकर शिकायत की जिसको ऊर्जा मंत्री ने गंभीरता से लिया है ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक को नगरीय क्षेत्र के अनुसार झबरेड़ा कस्बे की विधुत आपूर्ति सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए है। झबरेड़ा में अपने आवास पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मंगलौर कृषि उत्तपादन मंडी समिति के पूर्व चैयरमैन एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता हितेश शर्मा उक्त जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान दी उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री के आदेश अनुसार विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द इस समस्या को दूर करने के निर्देश ऊर्जा निगम के अधिकारियों को दिए हैं।गौरतलब है कि झबरेड़ा कस्बे में विधुत कटौती को लेकर लोग बेहद परेशान है जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने वरिष्ठ भाजपा नेता हितेश शर्मा से की I हितेश शर्मा ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत के बेहद खास लोगों में माने जाते है। जिसके चलते हितेश शर्मा ने ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत से कस्बे की विधुत कटौती को लेकर शिकायत की थी जिसे मंत्री ने गंभीरता से लेते हुए ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक को तुरंत ही झबरेड़ा कस्बे की विधुत कटौती को लेकर सख्त निर्देश दिए।
प्रेस वार्ता में भाजपा नेता हितेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत को अवगत कराया है कि झबरेड़ा कस्बे की विधुत व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है जो झबरेड़ा की जनता के लिए अन्याय है।जबकि झबरेड़ा नगर पंचायत क्षेत्र है उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश है इसके बावजूद भी झबरेड़ा के लोग परेशान हैं। ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत का झबरेड़ा के लोगों ने इस कदम के लिए आभार व्यक्त किया है। इस दौरान ऊर्जा मंत्री के प्रतिनिधि ने झबरेड़ा में तैनात जेई को फटकार लगाते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता की विद्युत संबंधित समस्या को त्वरित निस्तारण कर समय पर उनकी सेवा करें जिस राज्य सरकार एवं मंत्री के कार्यों का जनता में एक अच्छा संदेश जा सके I प्रेस वार्ता में ,ओमवीर चौधरी,समतल सैनी,और सुरेश प्रजापति आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *