टेंपो में बैठे एक यात्री की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौ
धीरसिंह
झबरेड़ा :- इकबालपुर चौकी के पास से एक यात्री टेंपो में बैठकर नन्हेंड़ा जा रहा था इकबालपुर गुरुद्वारे के पास जाते उल्टी हुई और अचानक मौत हो गई
टेंपो चालक सभी यात्रियों को लेकर पुलिस चौकी पहुंचा और युवक की मौत की सूचना दी पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी बताया जा रहा है इकबालपुर से उसने देसी शराब पी और अपने घर में ननहेडा जाने के लिए टेंपो यूके 0 8T A 2889 मैं बैठकर जा रहा था गुरुद्वारे के पास जाते हुए उसको उल्टी हुई और अचानक मौत हो गई शिव का नाम सुनील पुत्र रघुवीर 35 बताई जा रही है सब को पुलिस ने कब्जे में ले लिया
