लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में पेयजल मंत्री ने लगाई अधिकारियों को जमकर क्लास, तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया मंत्री का फूल मालाओं से ज़ोरदार स्वाग
धीरसिंह
उत्तराखंड के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने अच्छी पहल की है। सरकार के प्रयास हैं कि गांव से लेकर शहर तक कोई भी परिवारक पेयजल से वंचित न रहे।बृहस्पतिवार को लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में दिल्ली से लौटते समय पहुंचे उत्तराखंड के पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने साफ कहा कि घर घर जल हर घर नल की जो सरकार ने योजना बनाई है उसे तत्काल पूरा किया जाए।
पेयजल मंत्री के सामने भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल और भाजपा के अन्य कार्यकर्ताओं ने शहर और ग्रामीण इलाकों में पेयजल की समस्या को बताया जिसके बाद मंत्री ने पेयजल और जल निगम के अधिकारियों को मौके पर जमकर फटकार लगाई।इस दौरान मंत्री बिशन सिंह चुफाल के सामने आदर्शनगर में नए नलकूप का निर्माण,मीटर के अनुसार बिल आदि की समस्याएं भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने रखी जिसके मंत्री ने तुरंत ही विभागीय अधिकारियों को आदेश दे दिए।
पयेजल मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि गांव गांव से लेकर शहर में पेयजल की समस्या का समाधान प्राथमिकता के साथ अधिकारी करें अगर इस मामले में कोई लापरवाही सामने आईं तो ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।इस दौरान उन्होंने कहा कि कुम्भ में घोटाले कि निष्पक्ष जांच की जा रही है अगर इस तरह का जांच में कोई मामला सामने आता है तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों को पारदर्शिता रखने के सख़्त निर्देश दिए गए हैं इस दौरान उन्होंने जल निगम,जल संस्थान के अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई इस मौके पर भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने मंत्री को पयेजल से जुड़ी समस्याओं और गन्ना भुगतान की समस्या से भी अवगत कराया।इस मौके पर भाजपा नेता आदेश सैनी ने कलियर में पेयजल की समस्या तो इमली खेड़ा में पानी की टंकी की समस्या से भी अवगत कराया।
जिसका मंत्री ने तुरंत संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को को निर्देश दिए।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान,मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंधु,मंडल अध्यक्ष अभिषेक चंद्रा,भाजपा नेता सुशील त्यागी,जल संस्थान के अधिशासी अभियंता मदन सेन,जे ई हिमांशु त्यागी,पूर्व पार्षद प्रधुम्न सिंह,भाजपा नेता धीर सिंह,आशीष सैनी,शुभम गोयल,बृजमोहन सैनी,पार्षद अंकित प्रजापति,राकेश शर्मा,सुशील रावत,नीतीश सैनी,कुलदीप तोमर,पंकज नंदा,संजय त्यागी,आज़ाद सिंह,डॉ नाथीराम सैनी,अभिषेक संगल,संजीव कक्कड़,आदि बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री बिशन सिंह चुफाल का जोरदार स्वागत किया।
