अवैध खनन पर पुलिस प्रशासन मौन, गाँव की सड़कें भी हुई क्षतिग्रस्त ग्रामीणों में रोष रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला रोड व तेलीवाला पाडली गुर्जर गाँव के जंगल से मिट्टी का अवैध खनन लगातार जारी ह
खनन पर स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन मौन क्यों, गांव की सड़कें हुई क्षतिग्रस्त ग्रामीणों के बना रोष I
धीरसिंह
रुड़की :- गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला रोड व तेलीवाला पाडली गुर्जर गाँव के जंगल से मिट्टी का अवैध खनन लगातार जारी है जिसकी स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी खबर है पर बावजूद इसके इन खनन माफियाओं पर स्थानीय पुलिस प्रशासन मेहरबान क्यों है यह एक बड़ा सवाल है वही स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि यह खनन माफिया स्थानीय पुलिस से मिलीभगत कर इस काले कारोबार को धड़ल्ले से चला रहे हैं और रात के अंधेरे व दिन के उजाले में गाँव के बीचों बीच से अवैध खनन से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को दौड़ा रहे हैं जिसकी चपेट में आने से अब तक कई लोग गम्भीर चोटिल भी हो गए हैं और कई लोगों की जान भी जा चुकी है
वही खनन से भरे ट्रेक्टरों के दौड़ने से गाँव की सड़के भी खस्ता हालत हो चुकी है जिनमे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही क्षेत्र में एक या दो नहीं बल्कि दर्जनों ट्रैक्टर पनियाला रोड व तेलीवाला पाडली गुर्जर गाँव से गुजर रहे हैं वही स्थानीय लोगों को इन ट्रेक्टरों के दौड़ने से भारी परेशानी हो रही है बहरहाल अब देखने वाली बात यह होगी कि स्थानीय पुलिस प्रशासन इन खनन माफियाओं के खिलाफ कब और क्या कार्यवाही कर पाता है या आँख बंद कर मुकदर्शक बना रहता है ।
