13 जून को उत्तरांचल पंजाबी महासभा पूरे प्रदेश में श्री सुखमणि साहब का पाठ जूम एप पर किया जाएगा, अधिक से अधिक संख्या में सुखमणि पाठ का आनंद लें तथा धर्म लाभ उठाएं — करमजीत सिंह खोखर

13 जून को उत्तरांचल पंजाबी महासभा पूरे प्रदेश में श्री सुखमणि साहब का पाठ जूम एप पर किया जाएगा, अधिक से अधिक संख्या में सुखमणि पाठ का आनंद लें तथा धर्म लाभ उठाएं — करमजीत सिंह खोखर
धीरसिंह
रूडकी :-उत्तरांचल पंजाबी महासभा के जिला अध्यक्ष करमजीत सिंह खोखर ने बताया की उत्तरांचल पंजाबी महासभा के द्वारा पूर्ण प्रदेश में 13 तारीख को दिन रविवार सुखमणि साहब का पाठ रखा गया है जिसमें रुड़की जिला की कार्यकारिणी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगी व समस्त प्रदेश व रुड़की जिला मंगलौर,भगवानपुर, झबरेड़ा समस्त पंजाबी समुदाय के अलावा समस्त जनों से अनुरोध है कि ऑनलाइन पाठ मैं शामिल होकर अमृतवाणी का प्रसाद ग्रहण करें उत्तरांचल पंजाबी महासभा के द्वारा 13 जून 2021 रविवार शाम 4 बजे श्री सुख मणी साहब जी का पाठ zoom Aap पर ऑनलाइन होगा जिसकी रूपरेखा निम्न प्रकार से है
3:45 से 4:00 बजे तक सिमरन वाहेगुरु वाहेगुरु
2 – 4:00 4:50 बजे तक श्री सुख मणी साहब जी का पाठ सरदार अमरजीत सिंह आनंद के द्वारा एक पंक्ति पड़ने के बाद हम संगत के रूप में दूसरी पंक्ति पढ़ेगे
3 – 4:50 से 4:55 बजे तक शब्द कीर्तन
4 – 4:55 से 5:00 बजे तक कथा विचार
5 – 5:00 से 5:15 बजे तक आनंद साहब जी का पाठ,अरदास और हुकुम नामा,
उपरांत सभी संगतो का धन्यवाद प्रदेश अध्यक्ष राजीव भाई जी के द्वारा,आप सभी को zoom meeting link आप सभी की सेवा में जल्द प्रस्तुत किया जाएगा आप सभी को सुख मणी साहब जी का पाठ का लिंक पंजाबी, हिन्दी, इंग्लिश मे भी भेज दिया जाएगा सभी से अनुरोध है कि अपने सिर को रूमाल या किसी कपड़े से ढक कर बैठे I प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई
,नैनीताल प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चड्डा
, प्रदेश संगठन व गढ़वाल प्रभारी जी.एस.आनंद,जिला अध्यक्ष करमजीत सिंह खोखर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *