ई-रिक्शा को बुकिंग करने वाले पति पत्नी निकले लुटेरे, चालक को नशीला जूस पिलाकर ई रिक्शा व नकदी लेकर हुए फरा

झबरेड़ा :- जहां एक और कोरोंना महामारी के चलते लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हुआ है वही बुधवार को एक ई रिक्शा चालक को नकाबपोश पति-पत्नी के रूप में मिली सवारी को लेकर पुहाना से मगलोर के लिए बुकिंग करना उस समय भारी पड़ गया जब वह इकबालपुर होते हुए मंगलौर के लिए रवाना हुआ
तो लाठर देवा शेख के नजदीक ई रिक्शा में बैठी सवारी ने ई रिक्शा चालक को जूस पीने की बात कही चालक के मना करने के बाद भी पहले दोनों सवारियों ने जूस पिया उसके बाद ई रिक्शा चालक को भी जूस पिला दिया जूस पीने के बाद ई रिक्शा चालक बेहोश हो गया बेहोशी की हालात में लुटेरे पति पत्नी ने ई रिक्शा चालक को सड़क किनारे उतार दिया और ई-रिक्शा तथा उसकी जेब में रखें लगभग ₹4000 निकाल कर फरार हो गए राहगीरों ने सड़क किनारे पड़े योग को देखा और उससे पूछताछ की उसने अपना नाम इकराम पुत्र बाबू हुसैन निवासी खाता खेड़ी बताया किसी तरह उसके घर वालों को जानकारी दी गई परिजन ग्राम प्रधान मोहम्मद एजाज को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने युवक को लेकर इकबालपुर पुलिस चौकी पहुंच कर अज्ञात ठगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की चौकी प्रभारी मोहन सिंह कैठत ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नकाब पोश ठगो की पहचान कर जल्द हिरासत में लिया जाएगा I
