एससी/ एसटी एक्ट के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया

एससी/ एसटी एक्ट के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किय

धीरसिंह

झबरेड़ा :- झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल द्वारा एससी एसटी एक्ट में दो व्यक्ति को नाम दर्ज तथा अन्य तीन लोगों के खिलाफ एससी /एसटी एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस ने रोहताश निवासी भक्तोंवाली को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई है पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे भेजने का काम किया जाएगा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल गत 20 मई को भक्तोंवाली गांव में विकास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए गए थे जहां पर कुछ ग्रामीणों ने उनके साथ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की थी जिससे झबरेड़ा विधायक देशराज के मान सम्मान को ठेस पहुंचाई गई थी विधायक देशराज कर्णवाल ने झबरेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह पर आरोप लगाया था उन्होंने साजिश के तहत उनके साथ दुर्व्यवहार कराया है उसके पश्चात चौधरी मानवेंद्र ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया था लेकिन विधायक देशराज ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पर दबाव बनाए रखा थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने भक्तों वाली देवासी एक आरोपी रोहताश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है पुलिस का कहना है कि किसी भी अपराधी को बक्शा नहीं रहेगा वहीं दूसरी ओर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं जिला योजना समिति के सदस्य योगेश त्यागी के फेसबुक पर गलत टिप्पणी करने के आरोप में दूसरे भाजपा नेता नितिन त्यागी निवासी खजूरी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया पुलिस ने हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ की तभी खजूरी गांव के जिम्मेदार लोग थाने पहुंच गए और दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया गया मंगलवार की देर शाम नितिन त्यागी ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए माफी मांग कर पश्चाताप किया दोनों पक्षों के बीच मौजूद लोगों ने भविष्य में किस प्रकार की कोई भी टिप्पणी न करने की हिदायत देते हुए समझौता कराया गया I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *