नेशनल कन्या इंटर कॉलेज मे एक दिवसिये राष्ट्रीय सेवा का शिविर आयोजि :

धीरसिंह

लक्सर :-खानपुर नेशनल इंटर कालेखानपुरज के प्रधानाचार्य डाॅ0 घनश्याम गुप्ता ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित एक दिवसीय शिविर के आनलाईन उद्घाटन अवसर पर स्वयंसेवियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि चिंतनीय है कि एड्स के लगभग 20 प्रतिशत मामले युवाओं से आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विश्व में लगभग 23 मिलियन एच0 आई0 वी0 पाॅजिटिव व्यक्ति है – जिनमें 71 प्रतिशत एच0 आई0 वी0 पाॅजिटिव व्यक्ति सहारा क्षेत्र, अफ्रीका महाद्वीप में मौजूद हैं। भारत की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका, नाइजीरिया के बाद वह तीसरा ऐसा देश है, जहाॅ एच0 आई0 वी0 पाॅजीटिव रोगी सर्वाधिक है। कार्यक्रम अधिकारी बलराम गुप्ता ने कहा कि समाज के हर युवा वर्ग को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करके उत्तराखण्ड राज्य को एच0 आई0 वी0 एड्स मुक्त बनाना है। विश्व एड्स दिवस पर आयोजित आनलाईन पोस्टर, रंगोली, निबन्ध व भाषण प्रतियोगिता में क्रमशः नीलम, अनिल कुमार, मीनाक्षी व अंकित कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर सोनम, रोशन, तन्नू, शीतल, जोनी, अमित कुमार, विशाल, सोमेन्द्र सिंह पंवार सुरेशचन्द कवटियाल, प्रमोद कुमार शर्मा, रविन्द्र कुमार, मीनू यादव, सविता धारीवाल, पकंज कुमार, मिनाक्षी, पारस कुमार, विजय कुमार, गायत्री, बबीता देवी, संजय गुप्ता, सुधा रानी, अखिल रानी, नूतन, रंजना, रूबी, ब्रजपाल, ओमपाल, संजय, अशोक कुमार, सुन्दर आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *