एक सप्ताह पहले हुई डकैती की घटना का एसएसपी हरिद्वार ने किया खुलासा-चार बदमाश गिरफ्तार-नकदी और जेवरात बरामद, पुलिस टीम को ढाई हजार का इनाम घोषित —-

एक सप्ताह पहले हुई डकैती की घटना का एसएसपी हरिद्वार ने किया खुलासा-चार बदमाश गिरफ्तार-नकदी और जेवरात बरामद, पुलिस टीम को ढाई हजार का इनाम घोषित —

बहादराबाद ।एक सफ्ताह पूर्व दौलतपुर गांव में हुई डकैती के मामले में एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन मे टीमें गठित की गई थी जिसमें बहादराबाद थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल व सीआईयू प्रभारी हरिद्वार रंणजीत तोमर की संयुक्त टीम ने घेराबन्दी कर डकैती में शामिल चार बदमाशो को गिरफ्तार किया है।तथा उनसे लूटी गई नगदी, जेवरात, एक तमंचा , एक ज़िंदा कारतूस, दो चाकू बरामद किए है।पकड़े गए बदमाशो के दो अन्य साथी अभी फरार है।पुलिस ने दो बाइक भी सीज की है। पुलिस ने पकड़े गए चारो बदमाशो को जेल भेज दिया है।
एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबूधई कृष्ण राज एस ने बहादराबाद थाने में डकैती का खुलासा करते हुए प्रेसवार्ता के दौरान बताया की 18 मई की रात को ग्राम दौलतपुर निवासी सन्दीप गिरी पुत्र बाबू गिरि के परिजनों को घर में बंधक बनाकर बदमाशो ने तमंचे के बल पर अलमारी से 80 हजार रुपये और जेवरात लूट लिए थे। साथ ही गोदाम के चौकीदार को एक कमरे में बन्द कर दिया था।लुटे गए माल के साथ बदमाश मौके से फरार हो गए थे। पीड़ित सन्दीप गिरि की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस द्वारा घटनास्थल का मुआयना किया गया। और थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल मय पुलिस टीम और सीआईयू के प्रभारी रणजीत तोमर के नेतृत्व में अलग अलग टीम का गठन किया गया । टीमो ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के माध्यम से अपराधियो के बारे में जानकारी जुटाई । एस एस पी ने बताया कि 25 मई को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दौलतपुर में हुई डकैती करने वाले बदमाश दो अलग अलग बाइको से बुग्गावाला से पथरी पुल नहर पटरी की और आ रहे है सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल मय पुलिस टीम और सीआईयू के प्रभारी रणजीत तोमर को साथ लेकर नहर की पटरी पर चेकिंग करने लगे। इसी दौरान दो अलग-अलग बाइको पर चार युवक आते दिखाई दिये। पुलिस को देखकर युवक अपनी बाइक पीछे मोड़कर भागने लगे। उनको भागता देख पुलिस टीम ने उनका पीछाकर चारो को दबोच लिया। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से एक तमंचा, एक ज़िंदा कारतूस, दो चाक़ू और 42 हजार रुपये तथा जेवरात बरामद हुए । पुलिस चारो बदमाशो को थाना बहादराबाद ले आई। पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम लुकमान निवासी गोकुलवाला, शानवान निवासी तेलपुरा, दानिश निवासी ग्राम गोकुलवाला, इमरान निवासी तेलपुरा थाना बुग्गावाला बताया। पकड़े गए बदमाशों ने डकैती में शामिल अपने दो अन्य साथियों उमर और जमालु निवासीगण तेलपुरा थाना बुग्गवाला जो अभी फरार बताए जा रहे हैं।
पुलिस की सख्ताई से पूछताछ करने परउन्होंने दौलतपुर में हुई डकैती की बात कबूल की। एसएसपी हरिद्वार ने पुलिस टीम को 2500 रुपये का नगद इनाम घोषित किया। साथ ही थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल और सीआईयू प्रभारी रणजीत तोमर की पीठ थपथपाई। पुलिस ने चारो बदमाशो को लिखा पढ़ी कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस फरार बदमाशो की तलाश कर रही है। जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने का काम किया जाएगा I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *