नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर अंजू गौर के प्रतिनिधि जावेद साबरी ने रैन बसेरों में गरीबों को खाने के पैकेट वितरित किए, नर सेवा ही नारायण सेवा:- अंजू गौ
धीरसिंह
रुड़की।नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर व समाजसेवी अंजुम गौर की ओर से रुड़की नहर किनारा पुल तथा रैन बसेरा में पड़े असहाय व गरीब लोगों को खाना वितरित किया गया।अंजुम गौर के प्रतिनिधि जावेद साबरी ने खाने के पैकेट गरीबों को वितरित करते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है।अंजुम गौर के मुताबिक मेरा सदैव प्रयास रहा है कि मेयर गौरव गोयल,नगर आयुक्त नूपुर वर्मा तथा सहायक नगर आयुक्त चंद्रकान्त भट्ट के आशीर्वाद से मैं जनता की सेवा में अपना जीवन समर्पित करूं।उन्होंने कहा इस संकट के समय में गरीब और बेसहारों के काम आना सबसे बड़ी पूजा और इबादत के बराबर है,इसलिए बिना किसी धर्म के भेदभाव से ऊपर उठकर मेरा प्रयास रहता है कि मैं निर्बल,असहाय और गरीब व्यक्तियों की अपनी समर्थ के अनुसार सेवा कर सकूं,जिसमें ईश्वर मेरी मदद करता है।
