सोशल मीडिया पर बी पॉजिटिव रक्तदान की मांग पर, वर्ल्ड डोनेट कर गर्भवती महिला एवं बच्चे की जान बचाई: मोहित ठाकु
धीरसिंह
रूडकी :- हिंदी साहित्य भारती उत्तराखंड के प्रदेश मीडिया संयोजक और रुड़की पश्चिम मंडल पूर्वावली शक्तिकेंद्र 7 बूथ के अध्यक्ष ठाकुर मोहित ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि रक्तदान महादान रुड़की टीम के सचिव अब्दुल मुत्तलिब ने देर रात फेसबुक पर एक पोस्ट डाली जिसने बी पॉजिटिव रक्त की तुरंत आवश्यकता है 10:00 बजे फेसबुक पर देख कर उस पोस्ट के कमेंट में अपना मोबाइल नंबर पोस्ट कर दिया फिर उनके पास रक्त के जरूरतमंद ने काल कर जानकारी दी मरीज दिल्ली रोड स्थित मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती है जिसे बी पॉजिटिव की जरूरत है
अगर समय पर खून में मिला बच्चे की जान को खतरा है ठाकुर मोहित ने 10:30 बजे मदर टेरेसा ब्लड बैंक पहुंच कर अपना खून का सैंपल दिया सभी प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात मानव का समर्पण एवं सामाजिक एकता का संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि कोविड-19 माहमारी जैसी विषम परिस्थिति अपने खून का एक -एक कतरा काम आ सके वह जरूरतमंद को देने के लिए तैयार है समय पर खून मिलने से गर्भवती महिला को बच्चे की जान बचाई जा सकी गर्भवती महिला के परिजनों ने ठाकुर मोहित सिंह आभार व्यक्त किया और रक्तदान महादान रुड़की टीम को भी धन्यवाद दिया जिसके कारण उनके मरीज की समय पर मदद हो सकी I
